बेहकर कार्य के लिए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को HUDCO का सम्मान

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को HUDCO का सम्मान

MP। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हाउसिंग एंड अर्बन डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) द्वारा सम्मानित किया जाएगा । HUDCO ने अपने 55 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व क्षेत्र कंपनी के सराहनीय योगदान को मान्यता देते हुए यह सम्मान प्रदान कर रही है ।

HUDCO के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय कुलश्रेष्ठ ने पत्र जारी कर बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने राज्य में बिजली के बुनियादी ढांचे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । HUDCO ने कंपनी के साथ अपनी साझेदारी को गौरव का विषय बताया ।

यह पुरस्कार 25 अप्रैल 2025 को स्टेन ऑडिटोरियम, इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा । पूर्व क्षेत्र कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (कार्य) संजय भागवतकर यह अवार्ड प्राप्त करेंगे ।

HUDCO द्वारा दिया जाने वाला यह सम्मान न केवल कंपनी की उपलब्धियों को मान्यता देता है, बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में निरंतर सुधार और सेवा समर्पण का प्रतीक भी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top