सागर में पुलिस की जुआ फड़ पर रेड कार्यवाई, जुआड़ी गिरफ्तार, पैसे ताश के पत्ते जप्त

सागर में पुलिस की जुआ फड़ पर रेड कार्यवाई, जुआड़ी गिरफ्तार, पैसे ताश के पत्ते जप्त

सागर। कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम पुरव्याऊ टौरी स्थित एक मकान में खिल रहे जुआ पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सात आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7750 रुपए नगद जब्त किया। पकड़ गए आरोपियों पर जुआ एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से लगातार क्षेत्र में जुआ खिलाने की सूचनाएं मिल रही थी। लेकिन पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचने से पहले ही जुआ खेलने वाले भाग जाते थे। शुक्रवार की शाम को भी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गुड्डू उर्फ रामचंद चौरसिया के मकान में जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रामचंद चौरसिया के घर पर दविश दी। जहां पुलिस ने आरोपी के घर की छत पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। जैसे ही आरोपियों ने पुलिस को देखे तो भागने का प्रयास किया। लेकिन छत पर होने के कारण भाग नहीं सके। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम गुड्डू उर्फ रामचंद चौरसिया, भारत विश्वकर्मा, नीतेश कोष्ठी, अभीषेक चौरसिया, गजेन्द्र, श्यामू चौरसिया सभी निवासी पुरव्याऊ टौरी और दयाराम साहू सुवेदार का होना बताया। पुलिस ने फड़ और आरोपियों के पास से कुल 7750 रुपए नगद और ताश के पत्ते जब्त किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top