PWD SDO 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, EOW की बड़ी कार्रवाई

श्योपुर: PWD SDO 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, EOW की बड़ी कार्रवाई

श्योपुर जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ग्वालियर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के एसडीओ (SDO) देवदत्त शर्मा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बिलों के भुगतान के बदले रिश्वत मांगे जाने की जानकारी मिलते ही EOW ने जाल बिछाया और विजयपुर में उसके घर पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया।

40 हजार की रिश्वत मांगी थी

EOW के अनुसार, आरोपी एसडीओ ने विभाग के ठेकेदार देवेंद्र धाकड़ से बिलों के भुगतान के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने पहली किस्त के रूप में 25 हजार रुपए लेकर उसके घर पहुंचा, तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

PWD विभाग में हड़कंप

ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई के बाद PWD विभाग में हड़कंप मच गया है। समाचार लिखे जाने तक EOW की टीम जांच में जुटी हुई थी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई कर रही थी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top