मोतीनगर पुलिस का बाइक मार्च, असामाजिक तत्वों पर कसा शिकंजा

मोतीनगर पुलिस का बाइक मार्च, असामाजिक तत्वों पर कसा शिकंजा

सागर। त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मोतीनगर थाना पुलिस ने इलाके में बाइक मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त कर असामाजिक तत्वों को खदेड़ा और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई की।

थाना प्रभारी जशवंत सिंह राजपूत ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में अक्सर असामाजिक तत्व अपराध करने की नीयत से घूमते हैं। पुलिस की इस सख्ती का मकसद अपराधियों पर अंकुश लगाना और नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि कहीं भी संदिग्ध गतिविधियां नजर आएं, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

बाइक मार्च के दौरान पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त कर अपराधियों को इलाके से बाहर करने की कार्रवाई की।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top