सागर में क्षत्रिय समाज की माँग पर मंत्री विजयवर्गीय ने सहमति जताई, बोले जैसा आप लोग चाहेगे वैसा होगा

क्षत्रिय समाज द्वारा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विधायक द्वय का आभार व्यक्त

सागर। जिले की क्षत्रिय समाज द्वारा विगत दिवस नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सागर आगमन पर क्षत्रिय समाज के कुलभूषण वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। क्षत्रिय समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मंत्री विजयवर्गीय से मांग की गई कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा आईजी बंगला के सामने स्थित चैराहे पर लगाई जाए।

क्षत्रिय समाज की इस मांग का नगर विधायक शैलेन्द्र जैन एवं नरयावली विधायक व पूर्व महापौर प्रदीप लारिया ने भी समर्थन किया और क्षत्रिय समाज की मांग को अपनी सहमति प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में मंच से कहा कि सागर जिले की क्षत्रिय समाज नगर में जहां चाहेगी वहां हमारे देश के गौरव महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जगह दी जाएगी। क्षत्रिय समाज की मांग पर मंत्री विजयवर्गीय व विधायक द्वय के समर्थन देने पर जिले की क्षत्रिय समाज द्वारा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विधायक शैलेन्द्र जैन व विधायक प्रदीप लारिया का आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालों में क्षत्रिय समाज के थ्ज्ल्ज्ञ संयोजक कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, क्षत्रिय समाज के पूर्व अध्यक्ष हरिराम ठाकुर, सह संयोजक नरवदा सिंह सुरखी, गोविंद सिंह मालथौन, धीरज सिंह औरिया सहित संपूर्ण जिले के क्षत्रिय समाज के लोगों ने नेताओं का आभार व्यक्त किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top