होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

बीना नदी परियोजना से खुरई विस में अगले साल से होने लगेगी सिंचाई

बीना नदी परियोजना से खुरई विस में अगले साल से होने लगेगी सिंचाई सागर। बीना नदी परियोजना से खुरई विधानसभा क्षेत्र में ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

बीना नदी परियोजना से खुरई विस में अगले साल से होने लगेगी सिंचाई

सागर। बीना नदी परियोजना से खुरई विधानसभा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए अगले साल जून 2026 तक पानी मिलना संभावित है। यह जानकारी मध्यप्रदेश विधानसभा में खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के सवाल पर जल संसाधन मंत्री  तुलसी सिलावट ने दी है।

RNVLive

विधानसभा में खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सवाल किया कि सागर जिले में बीना नदी परियोजना अन्तर्गत हनौता बांध एवं चकरपुर बांध निर्माण का कार्य कब तक पूर्ण होना था और वर्तमान में दोनों बांधों के निर्माण की क्या स्थिति है। प्रश्न के उत्तर में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने बताया है कि हनौता बांध के निर्माण कार्य पूर्ण होने की समयावधि 26 फरवरी 2023 तक थी एवं माह जून 2026 तक समय वृद्धि प्रदान की गई है।

चकरपुर बांध के निर्माण कार्य की समय अवधि 28 फरवरी 2025 तक थी। वर्तमान में हनौता बांध का निर्माण कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। चकरपुर बांध का निर्माण कार्य सौ प्रतिशत पूर्ण होना प्रतिवेदित है। हनौता परियोजना से 172 ग्रामों की 40 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई हेतु लाभ मिलेगा। मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि हनौता बांध परियोजना से किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ अगले साल जून 2026 से प्राप्त होना संभावित है।

RNVLive

ज्ञातव्य हो कि चकरपुर बांध से क्षेत्र के ग्रामों में नल-जल योजनाओं के माध्यम से हर घर नल योजना का क्रियान्वयन होना है।

Total Visitors

6189868