Saturday, December 27, 2025

रहली में पारिवारिक विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, पत्नी और तीन बच्चे घायल

Published on

रहली में पारिवारिक विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, पत्नी और तीन बच्चे घायल

सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रहली के नगरीय क्षेत्र का है, जहां शनिवार देर रात एक व्यक्ति ने पत्नी और तीन बच्चों पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली।

घटना का विवरण: वार्ड क्रमांक 1 खमरिया, रहली निवासी लखन पटेल (34 वर्ष) शनिवार देर रात अपने बच्चों को बेरहमी से पीट रहा था। जब पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची तो लखन ने पत्नी और तीनों बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने के कारण सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के बाद लखन पटेल मौके से फरार हो गया और अपने मामा महेश पटेल के खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

पुलिस की देरी पर उठे सवाल:
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को रात में ही दे दी थी, लेकिन पुलिस सुबह शव का पंचनामा बनाने पहुंची। अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता था और यह दर्दनाक हादसा टल सकता था।

मानसिक रूप से अस्वस्थ था मृतक:

पुलिस जांच में सामने आया है कि लखन पटेल का मानसिक संतुलन पिछले एक साल से ठीक नहीं था और उसका इलाज जबलपुर में चल रहा था। मृतक के भाई उदयभान पटेल ने बताया कि लखन पटेल अलग रहता था और उसकी दो बेटियां व एक बेटा है। शनिवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

रहली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी

Latest articles

सागर में अवैध कच्ची मदिरा के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.08 लाख की सामग्री जब्त

अवैध कच्ची मदिरा के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.08 लाख की...

सागर में अवैध मसाला चक्की पर कार्रवाई मिलावटी सामग्री जप्त

सागर में अवैध मसाला चक्की पर कार्रवाई मिलावटी सामग्री जप्त सागर। कलेक्टर श्री संदीप जी आर...

सागर के रहली में खेत से लौटे परिजनों ने देखा भयावह मंजर, मां-दो बच्चों के शव फंदे पर झूलते मिले

सागर के रहली में खेत से लौटे परिजनों ने देखा भयावह मंजर, मां-दो बच्चों...

More like this

सागर में अवैध कच्ची मदिरा के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.08 लाख की सामग्री जब्त

अवैध कच्ची मदिरा के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.08 लाख की...

सागर में अवैध मसाला चक्की पर कार्रवाई मिलावटी सामग्री जप्त

सागर में अवैध मसाला चक्की पर कार्रवाई मिलावटी सामग्री जप्त सागर। कलेक्टर श्री संदीप जी आर...