Thursday, December 25, 2025

क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, लाखों के हिसाब-किताब के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

Published on

क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, लाखों के हिसाब-किताब के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 08 मोबाइल फोन, 09 चेक बुक, 03 पासबुक और 15 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं, जिनमें लाखों रुपये के लेन-देन का हिसाब दर्ज है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 24 मार्च 2025 को मोतीनगर पुलिस को सूचना मिली कि नए राहतगढ़ बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति मोबाइल के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की गई।

पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश पिता मुरलीधर सेजवानी (24 वर्ष), निवासी सिंधी कैंप, सागर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 7,000 रुपये कीमत का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसमें सट्टे का डिजिटल रिकॉर्ड मिला।

पूछताछ में हुआ बड़े गिरोह का खुलासा

आरोपी आकाश से गहन पूछताछ के बाद सट्टा रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अन्य 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान निम्नानुसार है—

1. पीयूष पिता महेश अहूजा (21 वर्ष) – निवासी हनुमान ताल, जबलपुर2. तुषार पिता रमेश कुमार नागदेव (21 वर्ष) – निवासी सिंधी कैंप, माधवनगर, कटनी3. राहुल पिता नरेन्द्र कुमार देवानी (24 वर्ष) – निवासी सिंधी कैंप, माधवनगर, कटनी4. साहिल पिता जेठानंद बाघवानी (21 वर्ष) – निवासी सिंधी कैंप, माधवनगर, कटनी5. अंश पिता किशन गोधवानी (18 वर्ष) – निवासी सिंधी कैंप, माधवनगर, कटनी6. विशाल पिता जेठानंद बाघवानी (26 वर्ष) – निवासी सिंधी कैंप, माधवनगर, सागर7. दिनेश पिता जेठानंद चेलानी (22 वर्ष) – निवासी सिंधी कैंप, माधवनगर, कटनी8. शाद पिता शहजाद खान (20 वर्ष) – निवासी नरेला 13, कैंट, दिल्ली

बरामद सामान

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 08 मोबाइल फोन, 09 चेक बुक, 03 पासबुक, 15 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं, जिनमें लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब-किताब दर्ज था।

इन पुलिस अधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका

इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, सउनि सोहन मरावी, प्रधान आरक्षक जानकी रमण मिश्रा, प्रधान आरक्षक नदीम शेख, आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक चंदन बिल्थरे, अंचल, और सत्येंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।

मोतीनगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

 

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...