सागर में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता-पुत्री समेत तीन की मौत, तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर
सागर जिले के कर्रापुर के तिन्सुआ गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिता-पुत्री सहित तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। यह मामला बहेरिया थाना क्षेत्र का है।
इलाज और दर्शन के बाद लौटते समय हुआ हादसा
गुरुवार दोपहर 2:00 बजे के करीब हेत्राम पटेल अपनी बेटी प्रीति पटेल और गांव के ही अंकित लोधी के साथ बाइक पर सागर आए थे। यहां उन्होंने बेटी प्रीति के पेट दर्द का इलाज कराया और फिर बहेरिया तिगड्डा स्थित बड़े शंकर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। दर्शन के बाद तीनों घर लौट रहे थे। बाइक अंकित लोधी चला रहा था।
रास्ते में जब वे बंडा रोड स्थित तिन्सुआ गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि तीनों को गंभीर चोटें आईं।
परिवार में छाया मातम
परिजनों के अनुसार प्रीति अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। उसके दो बड़े भाई हैं और वह कक्षा 12वीं की छात्रा थी। फिलहाल उसकी परीक्षा चल रही थी। वहीं, हेत्राम पटेल गांव में किराना दुकान चलाते थे। अंकित लोधी भी गांव में खेती और मजदूरी करता था। उसका भी एक बड़ा भाई है।
पुलिस कार्रवाई
कर्रापुर चौकी प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हादसे के वक्त बोलेरो चालक की लापरवाही थी या कोई अन्य कारण। फिलहाल मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।