निगमायुक्त ने अमानक पॉलिथीन की गोदाम पर छापा मारा, डेढ़ लाख रु चलाना बनाया

निगमायुक्त ने अमानक पॉलिथीन की गोदाम पर छापा मारा, डेढ़ लाख रु चलाना बनाया

सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शनिवार को नगर निगम की टीम के साथ अमानक पॉलीथीन को जप्त करने की छापामार कार्यवाही की जिसके तहत् तिलकगंज सूर्या हॉस्पिटल के पास स्थित थोक व्यापारी अनिल जसवानी की दुकान अंकित, अनिल एजेंसी पर अमानक पॉलिथीन के विरुद्ध छापा मार कार्रवाई की गई तो 30 बोरियों में अमानक पॉलीथीन पाए जाने पर निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने लगभग 10 क्विंटल अमानक पॉलिथीन को जप्त कराकर डेढ़ लाख रुपए जुर्माना किया। इसके साथ ही नगर निगम की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर फुटकर दुकानों पर अमानक पॉलीथीन की जांच की गई।
नगर निगम आयुक्त ने सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु को निर्देश दिए हैं कि अमानक पॉलीथीन को जप्त करने की कार्यवाही लगातार की जाए ।
निगमायुक्त ने की अपील  निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने अमानक पालीथीन विक्रेताओं एवं दुकानदारों से अपील करते हुये कहा है कि अमानक पॉलीथीन का उपयोग पूरी तरह से बंद करें । अगर नगर निगम की टीम को कार्रवाई के दौरान अमानक पॉलिथीन विक्रय करते हुए पाई जाती है तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए अमानक पॉलीथीन को जप्त कर चालानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि पालीथीन के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करें क्योंकि अमानक पॉलीथीन पर्यावरण की दृष्टि से तथा स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। जानवरों द्वारा पॉलीथीन खाने से उनकी मृत्यु हो जाती है तथा नालियों में जाने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है तथा नालियॉं भी चोक हो जाती है।
शासन द्वारा अमानक पॉलीथीन के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। । कार्रवाई के दौरान उपायुक्त एस एस बघेल,सहायक आयुक्त श्री मंगल गुरु, देव कुमार चौबे ,शशांक रावत , रज्जन करोसिया,राजू रैकवार सहित अन्य कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित था।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top