महार प्राइमरी स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ

महार प्राइमरी स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ

सागर। कैंट स्थित परेड मंदिर के पास महार प्राइमरी स्कूल ने 22 फरवरी को अपना चतुर्थ वार्षिक उत्सव ‘रंगोत्सव’ थीम पर आयोजित किया l सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आई.एस.भल्ला एवं श्रीमती मोना भल्ला ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l
इस दौरान कर्नल अरुण कुमार, कर्नल वेंकट एस. तन्नेरू एवं कई पदाधिकारी भी मौजूद थे l शिक्षा विभाग से बीआरसी श्री अनिरुद्ध डिम्हा और बीएससी श्री राघवेंद्र सिंह राजपूत भी उपस्थित रहे l इसी अवसर पर विद्यालय के नवनिर्मित मंच का उद्घाटन किया गया एवं विद्यालय की मैगजीन का भी विमोचन किया गया l ईश वंदना के साथ मनमोहक प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ l नर्सरी से लेकर कक्षा 3 तक के छात्र-छात्राओं का उत्साह और मेहनत मंच पर साफ दिख रही थी l कार्टून वर्ल्ड डांस और सीजन डांस का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया I योगा नाट्यम देखकर सभी दर्शक अचंभित रह गए विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य, पंजाबी डांस और रेट्रो गीतों के कार्यक्रम को देखकर दर्शकों ने करतल ध्वनि से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया l हास्य स्किट ‘ पैसा’ ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया l महार रेजीमेंट के वीर शहीद मेजर परमेश्वरन के शौर्य को मंच पर घटना देख दर्शक रोमांचित हो गए l रामायण कार्यक्रम को सभी दर्शकों नें सीटों पर से खड़े होकर तालियां बजाकर सराहा l इस बीच मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आई. एस. भल्ला ने अपने उदबोधन में कहा कि हर बच्चा विशेष होता है l हर बच्चे के अंदर अलग-अलग गुण पाए जाते हैं l इन्हीं बच्चों में से भविष्य में कुछ बच्चे खेलों में, कुछ पढ़ाई में, कुछ अन्य क्षेत्रों में अपने माता-पिता का और देश का नाम उज्ज्वल करेंगे l प्रधानाचार्या श्रीमती जोसलीन साबू ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया l ग्रैंड फिनाले के बाद उप प्रधानाचार्य श्रीमती शिल्पा पंचरत्न ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस तरह से इस मंत्र मुग्ध कर देने वाली कार्यक्रम का समापन हो गया l

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top