बहेरिया में जुआ फड़ पर पुलिस की कार्यवाई, कार से जुआड़ी ढोये जा रहे
सागर। बहेरिया थाना पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र में चल रहे एक जुआ फड़ पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान सात आरोपियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। जिनके पास से करीब सात हजार रुपए नगद जब्त किया। पकड़े गए आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम लक्ष्मीनगर में आम के पेड़ों के नीचे होटल रेडिसन के पीछे खेत में कुछ लड़के तांस के पत्तों से हार जीत का दाब लगाकर जुआ खेल रहें हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची। जहां देखा कि कुछ व्यक्ति ग्राम लक्ष्मीनगर में आम के पेड़ों के नीचे होटल रेडिसन के पीछे खेत मे ताश पत्ती खेल कर रुपयों का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर सात जुआंरी पकड़ लिया गया। वहीं कुछ जुआरी पुलिस की कार्रवाई के दौरान भाग गए। पकड़े जुआरियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम नीलेश पिता कमलेश दुबे निवासी ग्राम सिदगुवां, उमेश पिता विजय विश्वकर्मा निवासी दीनदयाल नगर, दीपेश पिता दामोदर पटैल निवासी गम्भीरिया मकरोनिया, दीपक पिता लीलाधर पटैल निवासी ग्राम सिदगुवा, कनई पिता सुखलाल बंसल निवासी मकरोनिया, राहुल पिता राजेश सैनी निवासी लक्ष्मीनगर और शैलेन्द्र पिता राजेश वाल्मीकि निवासी लक्ष्मीनगर का होना बताया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों की तलासी ली गई तो आरोपी नीलेश दुबे के पास से 400 रुपए फड़ से 600 रुपए, आरोपी उमेश विश्वकर्मा के पास से 300 रुपए फड़ से 500 रुपए, आरोपी दीपेश पटैल के पास से 440 रुपए फड़ से 600 रुपए, आरोपी दीपक पटैल के पास से 300 रुपए फड़ से 1200 रुपये, आरोपी कनई बसल के पास से 400 रुपए फड़ से 600 रुपए, आरोपी राहुल सैनी के पास से 470 रुपए फड़ से 730 रुपए, आरोपी शैलेन्द्र वाल्मीकि के पास से 300 रुपये फड़ से 300 रुपये कुल फड़ एवं पास कुल 7140 रूपए 52 पत्ते तांस के मिले।
कार से जुआड़ियों को लाने ले जाने व्यवस्था लगी
सूत्र बताते हैं कि कोई इममू नामक व्यक्ति लंबे समय से जुआ फड़ो पर कार से जुआड़ियों को सुरक्षित लाने और बापस छोड़ने की व्यवस्था करता है वो खुद गाड़ी चलाता है उसके पास स्विफ्ट कार, व अन्य इस तरह की कारे है यह जिले समेत आस पास के जिलों में भी सेवाएं देता आ रहा है फिलहाल यह बहेरिया क्षेत्र में सेवाएं दे रहा है जिसकी जानकारी पुलिस को भी हैं पर व्यवस्था के आगे सब बोना साबित होता है।