निकाय क्षेत्र में होम कंपोस्टिंग जागरूकता अभियान जारी
मकरोनिया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शासन आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मकरोनिया एवं संस्था द्वारा निकाय क्षेत्र में होम कंपोस्टिंग जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें “गीले कचरे का 100 प्रतिशत होम कंपोस्टिंग उपचार रहवासियों को बताया गया एवं उनको घर पर ही गीले कचड़े की खाद कैसे बनाएं इस प्रक्रिया के बारे में समझाया गया और उनसे यह भी अनुरोध किया गया कि गीले कचड़े का सत प्रतिशत घर पर ही खाद बनाकर निराकरण करे जिससे सफाई मित्रों को कचड़े का पृथककीकरण करने में समस्या ना आए एवं रह वासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन प्रतिबंध के बारे में समझाया और आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए सफाई व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया गया साथ ही उनको स्वच्छता के प्रति और लोगों को जागरूक करने की शपत दिलाई गई और मकरोनिया नगर पालिका को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने में अपना पूर्ण योगदान दे।