कलेक्टर के निर्देशानुसार,एक दिन में 2 लाख से अधिक की गई राजस्व वसूली

कलेक्टर के निर्देशानुसार,एक दिन में 2 लाख से अधिक की गई राजस्व वसूली
सागर।कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिले में राजस्व वसूली अभियान प्रारंभ किया गया है इसके पहले दिन ही सागर अनुविभागीय अधिकारी  अदिति यादव, तहसीलदार  सपना तिवारी, नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय के द्वारा सागर अनुविभाग के अंतर्गत बड़े-बड़े बकायदाओं से संपर्क किया गया और उनकी कार्यालय में जाकर राजस्व वसूली एक दिन में 2 लाख से अधिक की गई। एसडीएम अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर राजस्व वसूली की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा दिए   निर्देशानुसार ग्राम राजोआ स्थित मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया एवं डायवर्सन शेष वसूली राशि 63 हजार जमा कराई गई। इसी प्रकार आदि एजुकेशनल सोसायटी पथरिया हाट से 95 हजार 759 और रविंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार जैन द्वारा 75 हजार 362 रुपए की डायवर्सन वसूली की गई। इस प्रकार कुल राशि दो लाख 34 हजार 121 की राशि बसूल की गई। एसडीएम श्रीमती यादव ने बताया कि सागर की सभी बड़े बकायदाओं सहित अन्य छोटी बकायदाओं से भी राजस्व वसूली की जाएगी इसके लिए लगातार संपर्क कर वसूली की जाएगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top