युवा सिख समाज टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करेगा
– 19 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगा आयोजन
– टूर्नामेंट में 32 टीमें होगी शामिल
सागर। छोटे शाहबजादों की याद में वीर वाल दिवस का आयोजन देशभर में मनाया गया।
इस उपलक्ष्य में युवा सिख समाज ने सर्वसमाज के साथ टेनिस बाल क्रिकेट टूनामेंट क आयोजन 19 जनवरी 2025 से प्रारंभ करने का निर्णय लिया। इस आयोजन का उद्घाटन प्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री पं. गोपाल भार्गव एवं नरयावली क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया की उपस्थिति में किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुये टूनामेंट आयोजक समरजीत सिंह (नोनू सरदार) एवं रविन्द्र पसरीजा (गब्बर सरदार) ने बताया कि यह वृहत आयोजन क्रिकेट प्रेमियों के लिये आनंद का अवसर होगा। समिति के संरक्षक देव कुमार तिवारी एवं गौरव खटीक ने जानकारी देते हुये बताया कि मैच में शामिल 32 टीमें ड्रेस कोड का नियम पालन करते हुये र्निविवाद रूप से अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।आयोजन समिति के कुलदीप सिंह पन्नू एवं अनवर खाँन जो टूनामेंट के प्रभारी भी हैं। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे टेनिस बाल क्रिकेट टूनामेंट में प्रतिदिन जनप्रतिनिधि एवं समाज के गणमान्य नागरिक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये आयोजन में शामिल होंगे। इस आयोजन में शामिल सभी टीमों को 9 निर्धारित शर्तों के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करना होगा। आयोजन समिति ने विजेता टीम को 1,51000 रूपये एवं उप विजेता टीम को 1,01000 रूपये का नगद पुरूष्कार देने की घोषणा की है। मैन ऑफ दा सीरिज के लिये स्कूटी दी जायेगी। आयोजन समिति ने उत्कृष्ट क्रिकेट टूनामेंट के इस आयोजन में बैस्ट वॉलर, बैस्ट मैन को टेलीविजन सेट पुरुष्कार में दिये जाने की घोषणा की है। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन कजलीवन मैदान, सदर बाजार, सागर में आयोजित होगा। क्रिकेट प्रेमी खेल का पूरा आनंद लें इसके लिये जरूरी है कि सभी अनुशासन और शांति बनाये रखते हुये वीर वाल दिवस के इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति का सहयोग करें।