इस क्रिकेट महाकुंभ में जो भी मैन ऑफ द सीरीज होगा, उसे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसो.में ट्रेनिंग देकर आगे ले जाएंगे: प्रदीप लारिया, विधायक
इस आयोजन से निकले अनेक खिलाड़ी जिला, संभाग, प्रदेश के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे : श्याम तिवारी
क्षेत्र के खिलाड़ी न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएं : आकाश सिंह राजपूत
सुरखी विधानसभा में क्रिकेट महाकुंभ को लेकर युवाओं में उमंग और जोश चरम पर
सागर। जिले की सुरखी विधानसभा में आयोजित क्रिकेट महाकुंभ का आगाज क्षेत्रीय युवाओं के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आया है। शनिवार को बिलहरा स्थित खेल मैदान पर इस महाकुंभ के तहत रोमांचक मैच का आयोजन हुआ। खेल के साथ-साथ क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और नरयावली विधायक और सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप लारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनके हौसले को नई ऊंचाई दी। इस दौरान उन्होंने पिच पर बल्लेबाजी करते हुए आयोजन की शुरुआत की। युवा शक्ति संगठन के सदस्य और भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत की बॉल पर विधायक लारिया ने चौका लगाया तो जिला अध्यक्ष तिवारी ने भी बॉलिंग कर खिलाड़ियों में उत्साह भर दिया।
नरयावली विधायक और सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप लारिया ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत व उनकी सहयोगी टीम को शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने सुरखी विधानसभा में क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत की। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस आयोजन के माध्यम से मध्य प्रदेश की सुरखी विधानसभा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा है। इस क्रिकेट महाकुंभ ने दो बार अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव गांव के होनहार खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं, जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच नहीं मिलता था, इसलिए इस क्रिकेट महाकुंभ में जो भी मैन ऑफ द सीरीज होगा, उसे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि वह खिलाड़ी कोच से प्रशिक्षण लेकर अपने खेल को बेहतर कर सके। उस खिलाड़ी को हम ओर आगे ले जाएंगे।
जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की अगुवाई में और उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत व उनकी टीम के संयोजन में हो रहा क्रिकेट महाकुंभ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। एक ओर देश का युवा जो व्यसन की ओर जा रहा है वहीं कुछ युवा ऐसे भी है, जो खेलों की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे युवा को मंच देने की पहल मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत ने की है। इस आयोजन के माध्यम से अनेक खिलाड़ी जिला, संभाग, प्रदेश के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। यह आयोजन न केवल क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है, बल्कि खेल भावना का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।
मुख्य अतिथियों ने आयोजन की सफलता का श्रेय युवा शक्ति संगठन को दिया। उन्होंने कहा कि संगठन ने न केवल युवाओं के लिए एक मंच तैयार किया है, बल्कि क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने का कार्य भी किया है। आयोजन समिति के सदस्य आकाश सिंह राजपूत के नेतृत्व की विशेष सराहना करते हुए अतिथियों ने कहा कि उनका प्रयास युवाओं को सही दिशा में ले जाने में सहायक होगा।
युवा शक्ति संगठन के सदस्य आकाश सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र के खिलाड़ी न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएं। इस दिशा में यह आयोजन एक मजबूत कदम है। आज अतिथियों के आने के साथ ही खिलाड़ियों की ऊर्जा और बढ़ गई है l सभी अतिथियों का उन्होंने आभार जताया। उधर रविवार को जैसीनगर में आयोजित होने वाले मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी और भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
इस दौरान मूरत सिंह राजपूत, नगर परिषद प्रतिनिधि रमेश चढ़ार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंद्रराज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखदेव मिश्रा, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह औरिया, नगर पालिका मकरोनिया अध्यक्ष महीलाल अहिरवार, मंडल अध्यक्ष संतोष पटेल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौरव गर्ग, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पपरिया, मनीष गुरू, राकेश तिवारी, रूपेश यादव, नंदलाल पटेल, गोविंद विश्वकर्मा, दुष्यंत मिश्रा, अजय राजपूत, शैलेंद्र सिंह, सत्यम, राजपाल, अंकित समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
माही इलेवन ने जीता मैच
बिलहरा के पुलिस चौकी ग्राउंड पर माही इलेवन और मड़खेड़ा राइडर के बीच रोमांचित मैच खेला गया। पहली पारी में दोनों टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बरसात कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया, वहीं गेंदबाजों ने अपनी सटीक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को चुनौती दी। मड़खेड़ा राइडर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 81 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करते हुए माही इलेवन ने 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच निखिल पचौरी रहे।
ये टीमें भी रहीं विजेता
राहतगढ़: रेनबो वारियर्स, क्रिकेट सिक्सटीन ओर ऐरन क्रिकेट क्लब।
सुरखी : किंग्स इलेवन, समनापुर टीम, सुरखी रॉयल स्ट्राईजर।