Sunday, December 28, 2025

MP: जैन परिवार के घर चोरी करने घुसा चोर, बोला 20 हजार रुपए कर्ज चुकाना हैं

Published on

जैन परिवार के घर चोरी वाले चोर को जब पकड़ा तो बोला 20 हजार रुपए कर्ज चुकाना था

दमोह जिले की पथरिया पुलिस ने जैन परिवार के घर 1 जनवरी की रात चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे 20 हजार का कर्ज चुकाना था, इसलिए उसने वारदात की। वहीं जैन परिवार ने करीब 15 से 20 लाख रुपए की चोरी होना बताया था, लेकिन आरोपी से बरामद किए गए जेवर और नकद मात्र 30 से 35 हजार रुपए के निकले।
आरोपी बोला- मैं मंदिर में चोरी नहीं करता

पथरिया निवासी आरोपी गणेश उर्फ हल्ले रैकवार ने पूछताछ में एक और खास बात बताई। उसका कहना था कि घर में आचार्यश्री के सामने चांदी के बर्तन रखे हुए थे। उसे लगा कि बाबा देख रहे हैं, इसलिए उसने पूजा के बर्तन नहीं चुराए। उसने यह भी कहा कि वह मंदिरों में चोरी नहीं करता। फरियादी ने 15 से 20 लाख की चोरी बताई थी

टीआई सुधीर बेगी ने बताया कि पथरिया निवासी मनीष जैन ने रिपोर्ट की थी कि उनके घर से करीब 15 से 20 लाख रुपए की चोरी हुई है, लेकिन पुष्टि करने पर इतनी चोरी के सबूत नहीं मिले। एक ही दिन में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने रीक्रिएट कराया सीन
पुलिस शुक्रवार को आरोपी को जैन परिवार के घर ले गई और वारदात का सीन री-क्रिएट कराया। घर में एक बड़ी अलमारी थी, जिसे आरोपी नहीं तोड़ पाया। उसमें जेवर और नकदी रखा हुआ था। आरोपी ने छोटी अलमारी तोड़ी और उसमें से करीब चार-पांच हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवर चोरी किए, जिसकी कीमत करीब 30 से 35 हजार रुपए है। पुलिस ने चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया है।

Latest articles

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों की गहन समीक्षा

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों...

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए सागर।...

MP: एमपी के चार राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को मिला IPS कैडर अवॉर्ड

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा (SPS) के चार अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा...

More like this

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों की गहन समीक्षा

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों...

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए सागर।...