MP: जैन परिवार के घर चोरी करने घुसा चोर, बोला 20 हजार रुपए कर्ज चुकाना हैं

जैन परिवार के घर चोरी वाले चोर को जब पकड़ा तो बोला 20 हजार रुपए कर्ज चुकाना था

दमोह जिले की पथरिया पुलिस ने जैन परिवार के घर 1 जनवरी की रात चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे 20 हजार का कर्ज चुकाना था, इसलिए उसने वारदात की। वहीं जैन परिवार ने करीब 15 से 20 लाख रुपए की चोरी होना बताया था, लेकिन आरोपी से बरामद किए गए जेवर और नकद मात्र 30 से 35 हजार रुपए के निकले।
आरोपी बोला- मैं मंदिर में चोरी नहीं करता

पथरिया निवासी आरोपी गणेश उर्फ हल्ले रैकवार ने पूछताछ में एक और खास बात बताई। उसका कहना था कि घर में आचार्यश्री के सामने चांदी के बर्तन रखे हुए थे। उसे लगा कि बाबा देख रहे हैं, इसलिए उसने पूजा के बर्तन नहीं चुराए। उसने यह भी कहा कि वह मंदिरों में चोरी नहीं करता। फरियादी ने 15 से 20 लाख की चोरी बताई थी

टीआई सुधीर बेगी ने बताया कि पथरिया निवासी मनीष जैन ने रिपोर्ट की थी कि उनके घर से करीब 15 से 20 लाख रुपए की चोरी हुई है, लेकिन पुष्टि करने पर इतनी चोरी के सबूत नहीं मिले। एक ही दिन में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने रीक्रिएट कराया सीन
पुलिस शुक्रवार को आरोपी को जैन परिवार के घर ले गई और वारदात का सीन री-क्रिएट कराया। घर में एक बड़ी अलमारी थी, जिसे आरोपी नहीं तोड़ पाया। उसमें जेवर और नकदी रखा हुआ था। आरोपी ने छोटी अलमारी तोड़ी और उसमें से करीब चार-पांच हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवर चोरी किए, जिसकी कीमत करीब 30 से 35 हजार रुपए है। पुलिस ने चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top