गोपालगंज क्षेत्र में चोर सक्रिय जेवरातों और नगदी पर किया हाथ साफ

गोपालगंज क्षेत्र में चोर सक्रिय जेवरातों और नगदी पर किया हाथ साफ

सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र में चोरी नकबजनी जैसी वारदातें सामने आती रही हैं पुलिस की यदाकदा कार्यवाईयाँ कर इनके खुलासे करती रही है।
ताजा मामलें में थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर वार्ड की बालक हिल व्यू कालोनी में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोर मकान के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर घर में घूसे और सोने चांदी के जेवरात और नगदी लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी लगते ही थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की एवं साक्ष्य जुटाएं।
जानकारी के अनुसार बालक हिल व्यू निवासी फरियादी शंकर पिता सुधांशु चक्रवर्तीर् पारिवारिक काम से घर से बाहर गए थे। इस दौरान मकान में ताला लगा हुआ था। सूना मकान होने का फायदा उठाकर मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात चोर मकान के दरवाजे पर लगे तालें तोड़कर घर में घुस गए। घर में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ा और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और करीब 20 हजार रुपए नकद लेकर चंपत हो गए। बुधवार को वारदात सामने आने पर पुलिस को सूचना दी गई। गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया गया। मामले में गोपालगंज पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top