होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

वृद्धा का मकान जला समान भी हुआ खाक, आकाश राजपूत मौके पर पहुँचे की डेढ़ लाख रुपये की फ़ौरन मदद

वृद्धा का घर समेत सामान हुआ खाक, आकाश मिलने पहुंचे 1.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की सुरखी विधानसभा ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Updated on:

| खबर का असर

वृद्धा का घर समेत सामान हुआ खाक, आकाश मिलने पहुंचे 1.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

सुरखी विधानसभा का हर एक सदस्य मेरे परिवार का सदस्य है: आकाश सिंह राजपूत

RNVLive

वृद्धा के लिए कपड़े, राशन और तत्काल आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई

सागर। सुरखी विधानसभा के जैसीनगर के रिछई गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां वृद्धा गणेशी बाई रैकवार के घर में अचानक आग लगने से पूरा घर जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया, जिससे वृद्धा को भारी हुआ है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों के अनुसार अचानक धुआं उठता देख गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जल चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वृद्ध महिला से मिलने पहुंचे। उन्होंने गणेशी बाई से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा का हर एक सदस्य मेरे परिवार का सदस्य है, इस घटना की सूचना जैसे ही मुझे मिली मैं तत्काल दादी से मिलने आ गया। उनका पूरा घर और सामान खाक हो चुका है। उन्हें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ओर से डेढ़ लाख की राशि प्रदान की जाएगी। ताकि वे अपने घर का निर्माण कर सके। इसके साथ ही तत्काल रूप से उन्हें कपड़े, राशन और रुपए की भी मदद की गई है। फिलहाल दादी के रुकने के लिए गांव में ही व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि दादी गणेशी बाई को जल्द से जल्द रहने की व्यवस्था और जरूरत का सामान मुहैया कराया जाए।
आकाश सिंह ने तत्काल वृद्ध महिला को राशन उपलब्ध कराया और भविष्य में भी हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। उन्होंने प्रशासन अधिकारियों को भी पीड़ित के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा है। इस दौरान एसडीएम, सीएमओ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।