Saturday, December 6, 2025

नगर निगम आयुक्त ने की नगर निगम सहित जिले की समस्त नगरीय निकायों की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की समीक्षा

Published on

spot_img
नगर निगम आयुक्त ने की नगर निगम सहित जिले की समस्त नगरीय निकायों की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की समीक्षा
सागर। नगर निगम सहित जिले की समस्त नगरीय निकायों में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंक प्राप्त करने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर निगम सहित समस्त नगर पालिका अधिकारियों (सीएमओ) और रेमकी कंपनी के अधिकारियों की बैठक लेकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि यह कार्य योजनाबद्ध और समन्वित तरीके से किया जाए। 
  उन्होंने रेमकी कंपनी के अधिकारी को नगर पालिकाओं में कचरा संग्रहण वाहनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां वाहनों की कमी के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिका अधिकारी नियमित रूप से कचरा कलेक्शन कार्य की मॉनिटरिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि सेकेंडरी कचरा पॉइंट न बने इसलिए हर क्षेत्र में कचरा एकत्रित कर गाड़ियों के माध्यम से उसी दिन साफ किया जाए। रात्रिकालीन सफाई कार्य के दौरान भी अतिरिक्त कचरा गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएं।  बैठक के दौरान आयुक्त  राजकुमार खत्री ने रेमकी कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कचरा कलेक्शन गाड़ियां नियमित रूप से अपना कार्य करें और समय पर सारा कचरा उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका अधिकारी और कंपनी के प्रतिनिधि आपस में समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान निकालें ताकि स्वच्छता व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाया जा सके,रेमकी कंपनी के अधिकारियों और सीएमओ की समस्याओं को सुनते हुए आयुक्त ने यह भी कहा कि इन मुद्दों का समाधान आपसी बातचीत और सहयोग से किया जाए। उन्होंने रेमकी कंपनी के अधिकारी को निर्देश दिये कि आवश्यकता अनुसार अधिक कचरा संग्रहण गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएं ताकि स्वच्छता व्यवस्था में कोई बाधा न आए।

Latest articles

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

More like this

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...