Saturday, December 6, 2025

समाधान एक दिवस के तहत सौंपे गये दायित्वों के निर्वाहन में उदासीनता होने पर कलेक्टर ने मांगा जवाब

Published on

spot_img
समाधान एक दिवस के तहत सौंपे गये दायित्वों के निर्वाहन में उदासीनता होने पर कलेक्टर ने मांगा जवाब
सागर।
कलेक्टर संदीप जी आर ने समाधान एक दिवस के तहत अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वाहन में उदासीनता बरते जाने पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब नहीं सहन किया जाएगा।
इसी परिप्रेक्षय में रमा खटीक परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शाहगढ को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त करते हुए समाधान एक दिवस के आवेदनों का उसी दिन निराकरण हेतु निर्देशित  करने के उपरांत भी दिनांक 20/11/2024 को 09 आवेदनों का निराकरण नहीं किया गया।
उक्त समाधान एक दिवस के तहत आवेदनों को समय सीमा बाह्य होने पर निराकृत न होने की स्थिति में संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव चाहा गया था जिसका जबाव समय सीमा में प्राप्त नही हुआ। अपने पदीय कर्तव्यो का निर्वहन में लापरवाही एवं कार्यालय के निर्देश/आदेश एवं सौंपे गये कार्य समय सीमा में नहीं करनें पर  खटीक विरूद अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित हैं।
इसी तरह मुख्य नगरपालिका अधिकारी बांदरी श्री प्रभुशंकर खरे द्वारा तकनीकी समस्या के कारण पोर्टल से आवेदन का निराकरण नहीं होना लेख किया गया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बंडा वर्तमान में प्राचार्य जगथर हाई स्कुल बंडा श्री अमित यादव द्वारा उत्तरदायित्व न होने के कारण आवेदन का निराकरण नहीं किया गया एवं बीना विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री रचना प्रजापति द्वारा अवकाश में होने के कारण आवेदन का निराकरण नहीं होना बताया गया। उक्त जवाब अंतिम तौर पर मान्य नहीं है।
कलेक्टर ने इनकों भविष्य में समाधान एक दिवस के तहत प्राप्त आवेदनों का निर्धारित दिवस में निराकरण कराने के लिए कहा। अतः भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर समाधान एक दिवस के अंतर्गत इनके विरूध्द कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

Latest articles

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

More like this

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...