Saturday, December 6, 2025

जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर मारपीट करने वाले आरोपियों को तथा दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

Published on

spot_img

जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर मारपीट करने वाले आरोपियों को तथा दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

सागर। घटना विवरण-दिनॉक-14.01.24 की रात करीब 11.00 बजे हरिराम अहिरवार निवासी राजीवनगर वार्ड सागर को अपनी बंद दुकान खोलकर सिगरेट नहीं देने पर से अजय पटैल अपने साथी शानू उर्फ आदर्श सोनी, यश उर्फ आदर्श सोनी, चेतन्य राजपूत, कृष्णा सोनी ने साथ मिलकर हरिराम अहिरवार एवं परिवार वालों को गंदी गंदी गालिया देकर, जातिगत अपमानित करते हुए हरिराम अहिरवार निवासी राजीवनगर वार्ड सागर एवं उनके परिवार के लक्ष्मन अहिरवार, बबली अहिरवार, कमला अहिरवार, ज्योति अहिरवार, विनीता अहिरवार के साथ जान से मारने की नियत से चाकू एवं डण्डों से मारपीट कर चोटे पहुँचाई। यश उर्फ आदर्श सोनी ने चाकू, शानू उर्फ आदर्श सोनी ने चाकू, चेतन्य राजपूत एवं कृष्णा सोनी ने डण्डों से जानलेवा हमला किया था। जो फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी गण के विरूद्ध थाना पर अपराध धारा 109,296,115 (2),118 (1).351 (3).3 (5) बीएनएस 3 (1) द.ध 3 (2) 5ए.3 (2)5 एससीएसटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर आरोपी गण 01. अजय पटैल पिता राजू पटैल उम्र 20 साल नि० रजीवनगर वार्ड सागर 02. यश उर्फ आदर्श पिता राजेन्द्र सोनी उम्र 21 साल नि० मोहनगर वार्ड सागर 03. शानू उर्फ आदर्श पिता दिनेश सोनी उम्र 25 साल नि० मोहन नगर वार्ड सागर 04. चैतन्य पिता पुष्पेन्द्र राजपूत उम्र 19 साल नि० नरयावाली नाका वार्ड सागर 05. अपचारी बालक उम्र 16 साल नि० मोहनगर वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू डण्डा को पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपियों को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

01. अजय पटैल (कुल अपराध-04) 01.अप क 816/2022 धारा 354 क. 363,366,376 (3) भादवि 3/5/6 पॉक्सो एक्ट 02. अप क 115/2024 धारा 147,294,323,327,365,367,504,506 भादवि 03. अप क 348/2024 धारा 294,323,324,506,34 भादवि 04. अप क 352/2024 धारा 294,323, 327, 506.34 भादवि।

02. यश उर्फ आदर्श सोनी (कुल अपराध-03) 01.अप क 1145/2022 धारा 457,380,411 भादवि 02. अप क 1286/2022 धारा 457,380,427 भादवि 03. अप क 719/2023 धारा 294,323,506 भादवि।

02. शानू उर्फ आदर्श सोनी उम्र 25 साल (कुल अपराध-01) 01.अप क 382/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट।

दिनाँक 01.10.2023 को फरियादिया ने इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसकी लडकी को

कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया जो अपहृता उम्र 17 साल को दस्तयाब कर कथन लेख किये

गये जो कथन के आधार पर आरोपी अनिकेत उर्फ टकलू पिता राजकुमार शिल्पी उम्र 23 साल नि०

मुण्डीटौरी सीड फॉर्म बम्होरी रेगुवा सागर के द्वारा गलत काम (दुष्कर्म) करना पाये जाने पर आरोपी उक्त को

पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जो आरोपी को गिरप्तार कर माननीय

न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत राजपूत थाना

प्रभारी मोतीनगर 02. उनि ललित बेदी 03. उनि सत्यभामा मिश्रा 04. सउनि संतोषरानी 05. प्रआर दिनेश कुमार (नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय) 06. प्रआर बृजेन्द्र गौतम 07. प्रआर प्रमोद बागरी 08. आर योग प्रकाश 08. आर अंचल 10. रोहित पाठक 11. दिनेश।

Latest articles

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

More like this

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...