आयुर्वेद ही आयु का वेद है -रविंद्र रघुवंशी
एम.वाय.एल. ऑर्गेनिक संस्था सागर का स्किल डेवलपमेंट कैरियर काउंसलिंग गाइडेंस एवं हेल्थ वेलनेश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सागर। होटल दीपक सिविल लाइन सागर में एम. वाय.एल. आर्गेनिक संस्था सागर के द्वारा स्किल डेवलपमेंट कैरियर काउंसलिंग गाइडेंस एवं हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवींद्र रघुवंशी सर एवं विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र सिंह ठाकुर जी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर रविन्द्र रघुवंशी जी ने छात्रों के कैरियर को लेकर वर्तमान समय की शिक्षा पद्धति पर विस्तार से चर्चा की एवं स्किल डेवलपमेंट कैरियर काउंसलिंग गाइडेंस के महत्व को बताते हुए उन्होंने बताया कि आज हमें टेक्निकल शिक्षा की जरूरत है फाइनेंसली शिक्षा अति आवश्यक है आज छात्रों के पास अनेक डिग्री, डिप्लोमा, विशेष योग्यता होने के बाद भी रोजगार नहीं है आज भी बड़े बड़े कोर्स करके लाखों रुपए शिक्षा में खर्च करके
स्टूडेंट बेराजगार है सरकार इतनी वैकेंसी नहीं निकाल पा रही है आज डायरेक्ट सेलिंग, ई. एजुकेशन, ई. कॉमर्स, जैसे प्रोफेशन में हजारों लोग अपना कैरियर बना रहे है, साथ ही आज स्टूडेंट अपना बहुमूल्य समय सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट शॉप, इंस्टा, यूट्यूब, रील आदि में बर्बाद कर रहे है और गलत आदतें अपने अंदर डाल रहे है, हमे किसी भी प्रोफेशन में जाने के लिए हमारे पास कम्युनिकेशन, स्किल डेवलपमेंट, बॉडी
श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने अनुभव संझा करते हुये कहा कि – लेंग्वेज, आई कॉन्टेक्ट, ड्रेसिंग सेंस व्यक्तित्व विकास जैसी चीजों की आवश्यकता है जिससे प्रत्येक स्टूडेंट अपना कैरियर सेट कर सकता है और व्यापक बेरोजगारी से भी छुटकारा पाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अगर कोई व्यक्ति हेल्थ वेलनेस, ऑर्गेनिक, न्यूट्रीशन पर कार्य करता है तो उसका भविष्य उज्ज्वल रहेगा क्योंकि हमारे देश का खान पान पूरी तरह से दूषित हो चुका है जिससे लोगों को
कम उम्र में अनेक बड़ी बीमारियों से ग्रसित होना पड़ रहा है जैसे हार्ट अटैक पैरालिसिस, शुगर, बी.पी.लो, हाई, फैटी एसिड, फैटी लीवर, बाँझापन चर्म रोग, यूरिन इन्फेक्शन आदि बीमारियों से लोग परेशान है साथ ही व्यक्ति को पोषक तत्वों की कमी से अनेक बीमारियां लोगो को घेर रही है। दमोह जिले में हेल्थ वेलनेश के माध्यम से छोटी छोटी संगोष्ठी कर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को अवेयरनेस किया जा रहा है साथ ही आर्गेनिक न्यूट्रीशन एवं योगा के माध्यम से अनेक बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित हेल्थ कोच श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर श्री राकेश वर्मा श्री रोहित चंद्रवंशी योगेंद्र सोनी मुस्ताक खान शिवप्रसाद चढ़ार अरविंद पटेल दीपक प्रजापति तुलसी राम कुर्मी नंदलाल अहिरवार सहित अनेक स्टूडेंट्स वा हेल्थ कोच की उपस्थिति रही।