सागर पुलिस ने पकड़ा जुआ फड़, 6 जुआड़ी पकड़े गए
सागर। सुरखी थाना की बिलहरा चौकी क्षेत्र में आने वाले राजघाट के बाद सोमवार को पुलिस ने एक जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
जिनसे पुलिस ने 4600 रुपए नगद और तांस के पत्ते जब्त किए। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि राजघाट के पास जुआ खिलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और चौकी पुलिस बल उक्त स्थान पर पहुंचा। जहां पुलिस करीब 9 व्यक्ति पठार पर जुआ खेलते दिखे। जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई की तो तीन जुआरी मौका देखकर भाग गए। पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ लिया। जिनसे 46 सौ रुपए नगद् जब्त किए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर जुआ एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।