सागर पुलिस ने दुष्कर्म के सह आरोपी को पकड़ा, मुख्य आरोपी फरार
सागर। दिनाँक 01.01.2025 को फरियादिया ने इस आशय की रिपोर्ट थाना मोतीनगर में लेख कराई कि भगत सिह वार्ड सागर में शिवदयाल मुझे इंदर के कमरे में ले गया जहा इंदर ठाकुर किराये से रहता था शिवदयाल किसी काम से कमरे से बाहर चला गया इसके बाद उसी कमरे मे इंदर ठाकुर आ गया और उसके साथ जबरन गलतकाम (बलात्कार) किया और गंदे फोटो खींच लिये
पुलिस के अनुसार रिपोर्ट पर अपराध धारा 87.64(1),351 (3),332 (बी), 3 (5) बीएनएस 3/4,5/6 पॉक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। शिवदयाल भी पीडिता पर अपने साथ गलत काम करने के लिए दबाब बना रहा था।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर की सूचना के आरोपी शिवदयाल पिता खुमान रजक उम्र 45 साल नि० भगतसिंह वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जो आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण का मुख्य आरोपी फरार है विवेचना कार्यवाही जारी है।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01.
निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. सत्यभामा मिश्रा 03. प्रमोद बागरी 04.आर 403 राहुल कुमार।