टपरे में लंबे समय से चल रहे सट्टा पर पुलिसिया कार्यवाई, आरोपी गिरफ्तार, लोग बोले खानापूर्ति
सागर। गोपालगंज थाना पुलिस में नए वर्ष पर पहला मामला सट्टा एक्ट के तहत दर्ज हुआ। थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बस स्टैण्ड पावर हाउस के पास भाईजान के टपरे के पास सट्टा खिल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बस स्टैण्ड पहुंची, जहां एक व्यक्ति हार जीत का अंक लगाकर रुपए- पैसों से सट्टा खिला रहा था। जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुहम्मद शहीद पिता नूर बख्स राईन निवासी काजी कुंआ के पास काली मोहल्ला थाना कोतवाली का होना बताया। जिसके पास से पुलिस ने 530 रुपए नगद और सट्टा पर्ची एवं एक पेन जब्त किया।
स्थानीय निवासियों का आरोप, मुँह दिखाई कार्यवाई
बताया जा रहा हैं विधुत मंडल के ठीक सामने मंदिर के बाजू में रखें टपरे पर लंबे समय से सट्टा कारोबार फलफूल रहा हैं दिन में दो मोटरसाइकिल पर पुलिसवाले भी यहाँ आते जाते रहते हैं सूत्र बताते हैं इस अड्डे पर लाखों का सट्टा होता हैं पर पुलिस ने साधरण कार्यवाई करके खानापूर्ति की हैं!