Monday, January 5, 2026

गणतंत्र दिवस पर महापौर ने नये कार्यालय भवन में किया ध्वजारोहण

Published on

गणतंत्र दिवस पर महापौर ने नये कार्यालय भवन में किया ध्वजारोहण

महापौर ने सिंगल यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल का उपयोग न करने की शपथ दिलाई

सागर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त राजकुमार खत्री, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी एवं पार्षदों की उपस्थिति में नगर निगम कार्यालय के नये भवन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने सभी नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सब सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहे हैं 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान हैं जो देश के हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। मैं इस अवसर पर देश के सभी अमर शहीदों को नमन करती हूं। गणतंत्र दिवस भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव है यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम सब बराबर है और देश के शासन में हमारी भी भागीदारी है ।

उन्होंने कहा कि नगर निगम एक ऐसी संस्था है जहां पर जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि प्रशासन के साथ मिलकर शहर के विकास एवं जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य करती है। माननीय मुख्यमंत्री जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री के प्रयासों से शहरों का चहुंमुखी विकास हुआ है इस परिषद द्वारा सड़कों, चौराहों का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण , स्टेडियम का निर्माण किया गया है तथा ऐसी सड़कों का निर्माण किया गया है जो आजादी के बाद पहली बार बनाई गई हैं, जिनकी रील सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी अधिकारी,कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं और समाज के गरीब, पिछड़े लोग जो शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उन्हें लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी मेहनत से काम करते आ रहे हैं इस वर्ष भी आपकी कड़ी परीक्षा का समय आ रहा है इसलिए मैं आशा करती हूं कि सभी लोग स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अपने शहर को अच्छी रैंक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे तथा सभी के प्रयास से लक्ष्य हासिल करेंगे ।

निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने 76 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए संविधान की आवश्यकता थी जिसे पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ अंबेडकर की अध्यक्षता में तैयार किया गया जिसमें सागर सपूत डॉ हरिसिंह गौर भी सदस्य थे 26 जनवरी 1950 को देश को प्रमाण पत्र किया गया तब से संविधान के अनुसार ही चलता है । उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें जिससे इस बार हम स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अच्छी रैंक प्राप्त कर सकें ।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था और संविधान के अनुसार ही पूरा देश चलता है। प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता मिशन प्रारंभ किया था नगर निगम की सभी अधिकारी, कर्मचारी बहुत मेहनत से कार्य कर रहे हैं जिसमें हमें मीडिया का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है इसलिए स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में शहर को अच्छी रैंक लाने के लिए हमें लगातार प्रयास करना है।
कार्यक्रम को पार्षद याकृति जड़िया ने भी संबोधित कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में महापौर ने सिंगल यूज प्लास्टिक एवं डिस्पोजल का उपयोग न करने की शपथ दिलाई ,उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये तथा गुब्बारे छोड़े।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अनूप उर्मिल, धर्मेंद्र खटीक,श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती कंचन सोमेश जडिया पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, रीतेश तिवारी, देवेन्द्र अहिरवार,श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार, श्रीमती वैदेही पुरोहित, श्रीमती रूबी कृष्णकांत पटेल, श्रीमती पूजा सोनी, श्रीमती रोशनी बसीम खान, विशाल खटीक सहित नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest articles

कलेक्टर की संवेदनशीलता : शीत लहर को देखते हुए नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से लगेंगे

कलेक्टर की संवेदनशीलता : शीत लहर को देखते हुए नर्सरी से आठवीं तक की...

एम.पी. ट्रांसको  के 400 केवी बीना सबस्टेशन पर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

एम.पी. ट्रांसको  के 400 केवी बीना सबस्टेशन पर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न सागर। मध्यप्रदेश पावर...

सागर NH-44 पर देर रात हुआ हादसा, हाईवे पेट्रोलिंग टीम की तत्परता से बाल-बाल बचे दो भाई

सागर NH-44 पर देर रात हुआ हादसा, हाईवे पेट्रोलिंग टीम की तत्परता से बाल-बाल...

More like this

कलेक्टर की संवेदनशीलता : शीत लहर को देखते हुए नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से लगेंगे

कलेक्टर की संवेदनशीलता : शीत लहर को देखते हुए नर्सरी से आठवीं तक की...

एम.पी. ट्रांसको  के 400 केवी बीना सबस्टेशन पर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

एम.पी. ट्रांसको  के 400 केवी बीना सबस्टेशन पर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न सागर। मध्यप्रदेश पावर...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।