मेरा शहर मेरी पहचान स्वच्छता की गागर अपनों सागर अभियान का शुभारंभ सूबेदार वार्ड स्थित शीतला माता तिराहा से गुरुवार को होगा
सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 मेरा शहर मेरी पहचान अंतर्गत नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छता की गागर अपनों सागर अभियान का शुभारंभ सूबेदार वार्ड स्थित शीतला माता तिराहा से 16 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को दोपहर 2 बजे नगर के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की उपस्थिति में किया जायेगा।
नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री ने उक्त आयोजन में समस्त नागरिकों को शामिल होने और अपने शहर को साफ-स्वच्छ, सुंदर बनाने में सहभागिता करने हेतु अपील की है। कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया।
शीतला माता मंदिर तिराहे पर ब्लैक स्पाट को खत्म कर किये गये सौन्दर्यीकरण के कार्य ने स्थानीय रहवासियों में स्वच्छता की अलख जगाई:- निगमायुक्त राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में शीतला माता मंदिर तिराहे के पास किया गया सुंदर कार्य एवं स्वच्छ वातावरण से सकारात्मक बदलाव शहरवासियों में स्वच्छता की अलख जगा रहा है । शीतलामाता मंदिर के पीछे मोंगा नाला शहर के गंदे ब्लैक स्पॉट था इसके आसपास बदबूदार कचरे के ढेर दिखाई देते थे और यहां के रहवासी व राहगीर इस वातावरण में निवास करते थे। आज जब इस नाला और इसके आसपास विकास कार्य किये गये हैं तो यहां के रहवासी बहुत प्रसन्न हैं तथा यहां के रहवासियों की जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देने लगा है । नगर निगम द्वारा स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया यह कदम न केवल शहर की सुंदरता बढ़ा रहा है बल्कि स्थानीय नागरिकों में साफ-सफाई रखने हेतु जागरूकता देखने मिल रही है।