MP: रिश्वत लेते पटवारी को EOW ने पकड़ा, रिकार्ड दुरुस्त के एवज में माँगे थे रुपये

MP: रिश्वत लेते पटवारी को EOW ने पकड़ा, रिकार्ड दुरुस्त के एवज में माँगे थे रुपये

सागर। आवेदक प्रकाश पिता अच्छेलाल निवासी घुवारा से 5000 रूपये की रिश्वत लेते पटवारी देवेंद्र सिंह राजपूत हल्का नं. 03, तहसील घुवारा जिला-छतरपुर को ई०ओ०डब्ल्यू० टीम ने रंगे हाथ पकड़ा ।

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई०ओ०डब्ल्यू०) इकाई-सागर में आवेदक श्री प्रकाश पिता अच्छेलाल निवासी घुवारा ने हल्का पटवारी देवेन्द्र सिंह राजपूत, हल्का नं. 03, तहसील घुवारा जिला-छतरपुर द्वारा कृषि भूमि पर कब्जे के आधार पर तरमीम की कार्यवाही के बदले सात हजार की रिश्वत माँगने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन का सत्यापन करने पर 7000 रूपये रिश्वत की मांग करने की पुष्टि होने पर आरोपी पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत ई०ओ०डब्ल्यू० में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

आज आवेदक की सूचना पर ई०ओ०डब्ल्यू० सागर की टीम द्वारा आरोपी पटवारी देवेंद्र सिंह राजपूत को आवेदक से रिश्वत की किश्त के रूप में 5000 रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी पटवारी ने ट्रैप टीम को देखते ही भागने की कोशिश की और बचने के लिए रिश्वती नोट चौकीदार राजू रैकवार निवासी घुवारा को दे दिए। चौकीदार मौके से फायदा उठाकर रिश्वती नोट लेकर फरार हो गया। पंचसाक्षी के समक्ष विधिवत आरोपी पटवारी के हाथ केमिकल से धुलवाने पर गुलाबी रंग के हो गए। फरार चौकीदार के विरुद्ध भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है। आरोपी पटवारी द्वारा आवेदक से कृषि भूमि पर कब्जे के आधार पर तरमीम की कार्यवाही के बदले मांगी रिश्वत की पहली किश्त के 2000 रूपये पहले ही लिए जा चुके थे।

आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने में ई०ओ०डब्ल्यू० सागर की टीम में उप पुलिस अधीक्षक उमा नवल आर्य, निरीक्षक श्री प्रशांत मिश्रा, संजय बेदिया, मोमेन्द्र मर्सकोले, उप निरीक्षक श्रीमती सोनल पाण्डेय, सूबेदार (अ) कु. रोशनी सोनी, उनि (अ) श्री अतुल पंथी, प्रधान आरक्षक श्री आसिफ अली, बृजेन्द्र सिंह राजपूत, रामसजीवन यादव, प्रधान आरक्षक (चालक) अफसर अली, आरक्षक शेख नदीम की सराहनीय भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top