अस्पतालों का करें निरीक्षण, फायर ऑडिट करें, देखें मूलभूत व्यवस्थाएं- कलेक्टर
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वह उनके क्षेत्र में आने वाले पब्लिक प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण करें, वहां फायर ऑडिट देखें साथ ही मूलभूत व्यवस्थाओं की जांच करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं सहित डॉक्टर, स्टाफ की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार सभी अस्पतालों में आग लगने जैसी दुर्घटनाओं से बचने के पर्याप्त इंतजाम रहें। उन्होंने यह भी कहा है कि समय-समय पर मॉक ड्रिल के माध्यम से फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग आदि की रिहर्सल भी करें।
उन्होंने नगर निगम आयुक्त सहित समस्त सीएमओ को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार चाइनीज़ मांझा के विक्रय पर भी सख्त कार्यवाही करते हुए जब्ती के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।