होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

मोतीनगर क्ष्रेत्र में युवती से रिस्ते के मामा ने किया दुष्कर्म,आरोपी फरार

मोतीनगर क्ष्रेत्र में युवती से रिस्ते के मामा ने किया दुष्कर्म सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र से एक और रिश्तों को तार तार ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

मोतीनगर क्ष्रेत्र में युवती से रिस्ते के मामा ने किया दुष्कर्म

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र से एक और रिश्तों को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। जहां रिश्ते के मामा ने ही मानसिक रूप से कमजोर अपनी भानजी को अपनी हवस का शिकायर बना दिया। पुलिस ने पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर आरोपी मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली फरियादी महिला अपनी 20 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बेटी के साथ थाना में आई। जहां उसने बताया कि उसके तीन बच्चे है। बड़ी बेटी पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर है। उसकी शादी दो साल पहले शहर में ही की थी। लेकिन करीब दो माह पहले उसके पति की मौत हो गई। जिससे वह मेरे पास आ गई। सोमवार को फरियादिया अपने काम पर गई थी। इस दौरान उसकी 20 साल की लड़की (जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है) घर पर थी। करीब चार बजे जब में काम से लौटकर घर आई तो मेरी मां ने मुझे बताया कि करीब तीन बजे दोपहर में तुम्हारी लड़की को उसके मामा के कमरे से निकलते देखा, जो अपने कपड़े सही कर रही थी। तो मैंने एवं मेरी मां दोनों ने उससे पूछा की अंदर कमरे में मामा के साथ क्या कर रही थी तो उसने बताया कि मामा मुझे जवरजस्ती अपने कमरे में खीच कर ले गये थे एवं मेरा मुह बंद कर के मेरे साथ जबरन गलत काम (बलात्कार) किया। मेरी लड़की की बचपन से ही मानसिक स्थिति ठीक नहीं है एवं मिर्गी भी आती है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

RNVLive

Total Visitors

6192277