सागर में शराबबंदी की माँग को लेकर लोग लामबंद, सौपा ज्ञापन

सागर। जब शराब बंदी की मांग लेकर सुरखी थाना पहुंचे ग्रामीण, एक तरफ जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव शराब बंदी को लेकर सुर्खियां में आ रहे हैं वहीं उनकी ही सरकार के आबकारी विभाग की करतूतों की पोल खोलने के लिए इन ग्रामीणों की यह शिकायतें ही काफी है, प्राय यह देखने में आता है कि शराब ठेकेदार शराब दुकान का ही लायसेंस लेते हैं लेकिन शराब पूरे क्षेत्र में ही बिकवाते है, अब गांव कस्बों में शराब पीने वाले भले ही तो कम होते हैं लेकिन शराब के कारण परेशान पूरे क्षेत्र के लोग होते हैं, वहीं पूरे सागर जिले का यही हाल है कि जिस तरह से गली गली तिराहे चौराहे पर पान गुटखा की दुकानें होती है उससे ज्यादा तो शराब बेचने के अड्डे बने हुये है।

https://www.facebook.com/share/v/14FhLz6kD8/

जिम्मेदार आबकारी विभाग केवल शराब ठेकेदारों की सेवा के लिए

वहीं देखा जाए तो शराब से संबंधित मामलों के लिए सरकार द्वारा आबकारी विभाग नियुक्त है जिसके अधिकारी कर्मचारी वेतन तो सरकार से पाते हैं, लेकिन क्षेत्र और मैदान में कार्यवाही के लिए कहीं नजर नहीं आते, अगर कभी नजर भी आते हैं तो शराब दुकान पर चाय नास्ता करते और शराब ठेकेदार के इशारों पर ही कार्यवाही करते नजर आते हैं, अगर शराब ठेकेदार ने कह दिया कि यह व्यक्ति मेरी शराब बेचता है तो उसको अभयदान मिल जाता है अगर शराब ठेकेदार ने कह दिया कि उस व्यक्ति पर कार्यवाही करना है तो फिर वह व्यक्ति कितना ही बेगुनाह हो तो भी उस पर कार्यवाही हो ही जाती है, एक तरफ जहां सरकार ने अहाते बंद कर दिये है फिर भी जगह जगह शराबी खुले में शराब पीते और डिस्पोजल पानी पाउच फेककर गंदगी फैलाते देखे जाते हैं,
आज सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र और सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर के निवासी बडी संख्या में शराबबंदी की मांग को लेकर सुरखी थाना में ज्ञापन देने पहुंचे, और बताया कि हम लोग जिला कलेक्टर सागर और आबकारी विभाग को भी ज्ञापन देने जा रहे हैं और अब हम लोग गांव में किसी भी हालत में शराब नहीं बिकने देंगे, क्योंकि हमारे गांव में शराब सस्ती होने के कारण अनेकों गांव के लोग शराब पीने आते हैं, जिससे वाद विवाद होते हैं और जिसका बचरा असर हमारे गांव और परिवारों पर पड़ता है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top