सागर में कॉरिडोर पर हाई वोल्टेज हंगामा, महिला ने युवक को जब पीटा

सागर में कॉरिडोर पर हाई वोल्टेज हंगामा, महिला ने युवक को जब पीटा

सागर। एलिवेटेड कॉरिडोर पर अचानक एक महिला और युवक के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, बताया गया कि यह युवक करीब डेढ़ महीने से महिला से पैसे लिए हुए हैं वापस मांगने पर नौकरी छोड़कर भाग गया, यहां तक की अब दूसरे लोगों से मालकिन को उल्टे सीधे फोन लगवाता है, महिला कई दिनों से युवक को तलाश रही थी शनिवार दोपहर 1 बजे वह महिला के हाथ लग गया जिसके बाद उसने तरीके से मरम्मत कर दी।

https://www.instagram.com/share/reel/BAG7Y1kf_n

बाघराज वार्ड की रहने वाली महिला सोनम साहू ने बताया कि इस युवक का नाम करण राय है जो उनकी गाड़ी को चलाता था कुछ समय पहले इसे पैसों की जरूरत थी तो हमने वक्त पर पैसे दे दिए इसमें वादा किया था किया है एक हफ्ते में सोमवार को ही पैसे दे देगा,लेकिन जब मालकिन ने पैसे वापस मांगी तो वह नौकरी छोड़कर ही भाग गया, इसके बाद वह अपने परिचितों से दारू पीकर फोन लगवाता था महिला ने परेशान होकर गोपालगंज थाने में शिकायत की, लेकिन फिर भी वह युवक नहीं माना, शनिवार की सुबह करण एलिवेटेड कॉरिडोर पर था तभी महिला ने उसे पकड़ लिया था

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top