क्रमिक तथा निरंतर चलने वाली सतत प्रक्रिया का नाम है विकास – विधायक लारिया
आरसीसी नाली और पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न
सागर। गुरुवार को नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने नगर पालिका मकरोनिया अंतर्गत वार्ड क्रमांक-13 और वार्ड क्रमांक-15 में 16 लाख 76 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले आरसीसी नाली निर्माण कार्य और पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
विधायक जी ने भूमिपूजन के अवसर पर कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। सतत विकास का मतलब है कि वर्तमान की जरूरत को पूरा करना और भविष्य की पीढ़ियों की जरूरतों को दृष्टिगत रखकर पूरा करने का प्रयास करना।
इसी क्रम में आज हम सभी वार्ड क्र.-13, नोबल कॉलेज के बाजू में आरसीसी नाली निर्माण कार्य 10 लाख 48 हजार के भूमिपूजन और वार्ड क्र.-15, जूडियो मॉल के समीप, नरसिंहपुर रोड पर 6 लाख 28 हजार रुपए के पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य के भूमिपूजन में सहभागी बने है।
उन्होंने इस अवसर पर मकरोनिया के सौन्दर्यीकरण और निर्बाध आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य मार्गों के बीच आ रहे विद्युत पोल को शिफ्ट करने और डिवाइडरों को व्यवस्थित करने यातायात को सुचारू संचालन की दृष्टि से सीएमओ मकरोनिया को निर्देशित भी किया।
माननीय अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा नगर पालिका के प्रत्येक वार्डों में भूमि पूजन कार्यक्रम किए जा रहे हैं भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ ही कार्य का प्रारंभ हो रहा है माननीय विधायक जी के नेतृत्व में मकरोनिया की दिशा और दशा दोनों ही बदली है मकरोनिया पहले जहां पंचायत हुआ करती थीं जहां पर विकास का अभाव था लेकिन माननीय विधायक जी के प्रयासों से मकरोनिया को नगर पालिका का दर्जा मिला और आज मकरोनिया विकास की नई इबारत लिख रहा है। चाहे रोड हो, नाली हो, पार्क निर्माण हो, चाहे स्ट्रीट लाइट हो प्रत्येक वार्डों में लगातार काम जारी है। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा पहला दायित्व है। कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे इसके लिए भी हम हमेशा प्रयासरत हैं। आने वाले समय में मकरोनिया नगर पालिका एक विकसित नगर पालिका के रूप में पहचानी जाएगी।
इस अवसर पर नगर पालिका समस्त पाषर्दगण बलबंत सिंह ठाकुर विवेक सक्सेना नरेंद्र सिंह ठाकुर राजा रिछारिया जी पूर्व मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाह नरेंद्र तिवारी मोहन महाराज बाबूलाल रोहित सुखमल जैन जस्सी सरदार छत्रपाल जाट जी महिला मार्चा श्रीमति वर्षा विश्वकर्मा शिक्षा विश्वकर्मा जी श्रीमती रेखा वर्मा उमा रजक आरती ठाकुर जी मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन शर्मा जी उपयंत्री श्री सत्यम देवलिया जी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।