लोकायुक्त पुलिस ने उप यंत्री को 20,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने उप यंत्री को 20,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

रीवा। मध्य प्रदेश  के रीवा जिले से रिश्वत लेते एक सरकारी अधिकारी पकड़ा गया है. जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद में पदस्थ उप यंत्री अनुराग पांडे ने ग्राम पंचायत करौंधी में पहले हुए निर्माण कार्य और चल रहे निर्माण कार्य के मूल्यांकन सीसी के करने के बदले एक लाख 42 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
जिसकी पहली किस्त 20 हजार रुपये लेते रीवा के एक अपने निजी ऑफिस में लोकायुक्त पुलिस के हाथों रंगे हाथों पकड़ा गया. मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है.

क्या है पूरा मामला

रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंधीं में पिछले दिनों कई निर्माण कार्य हुए थे. लगभग 12 लाख के काम के बदले रायपुर कर्चुलियान जनपद में पदस्थ उप यंत्री अनुराग पांडे ने मूल्यांकन सीसी के बदले में सरपंच से 1 लाख 42 हजार रुपये मांग रहे थे. लेकिन, सरपंच प्रमिला पटेल और उनके पति सुशील कुमार, जो सरपंच के सारे काम देखते हैं, का कहना था कि हमने कम गुणवत्ता पूर्वक कराया है. जिसके चलते हम रिश्वत नहीं देंगे.

सरपंच पति ने कही ये बात
सरपंच पति सुशील कुमार ने मामले को लेकर बताया कि उनके यहां बाउंड्री और चेक डैम के काम चल रहे हैं. नाली निर्माण के तीन काम पहले ही पूरे हो चुके हैं. जिनकी लागत लगभग 12 लाख रुपये के आसपास है. यहां पदस्थ उप यंत्री अनुराग पांडे किए गए काम और बाउंड्री चेक डैम के निर्माण कार्य के मूल्यांकन सीसी के बदले लंबे समय से एक लाख 42 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रहे थे. जिसके चलते लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराया था।
लोकायुक्त पुलिस ने लिया एक्शन

रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और अनुराग पांडे को रीवा स्थित अपने एक निजी ऑफिस में 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. पूरे मामले को लेकर ग्राम पंचायत करौंधीं के सरपंच प्रमिला पटेल के पति शिकायतकर्ता सुशील कुमार और लोकायुक्त डीएसपी से बात की

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top