सेना शांति के समय युद्धाभ्यास करती- कॉरपोरल अमन वायु सेना अधिकारी

सेना शांति के समय युद्धाभ्यास करती- कॉरपोरल अमन वायु सेना अधिकारी

जो राष्ट्र प्रेम का जज्बा रखता है मृत्यु पश्चात् सप्तलोको में स्थान पाता है। डॉ. सरोज गुप्ता

सागर। पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में जिला रोजगार कार्यालय एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वावधान में अग्निवीर वायु में भर्ती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विषय में श्रीमती अंगूरी ठाकुर जिला रोजगार अधिकारी ने रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सार्जेंट मधु तथा डा गोपा जैन उपस्थित थी।महाविद्यालय प्राचार्य, डॉ. सरोज गुप्ता ने कहा जो राष्ट्र प्रेम का जज्बा रखता है, मृत्यु पश्चात् सप्तलोको में स्थान पाता है। समर्पित भाव से किया गया देश प्रेम का एक जन्म 100 जन्मों के समान है। भोपाल से आये वायुसेना के अधिकारी कॉरपोरल अमन ने अग्निवीर वायु के संबंध में विद्यार्थियों से भर्ती के लिए आवेदन करने को कहते हुए कहा कि भारत में तीनों सेनाओं से प्रेम करना राष्ट्र धर्म है। जब युद्ध नहीं होता है तो सेना शांति के समय युद्धाभ्यास करती है। आप जितंना पसीना शांति के समय बहायेंगे उतना ही रक्त युद्ध में कम बहेगा। वायुसेना में तीन प्रकार के विमान होते हैं पहला एयर फ्राफ्ट फाइटर विमान, दूसरे हेलीकॉप्टर जो निगरानी तथा तीसरे ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं। 8 अक्टूबर 1993 को द्रिग रोड करांची में भारतीय वायु सेना की स्थापना की गयी थी। 15 जनवरी को थलसेना दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1949 को जनरल करिअप्पा ने थलसेना की कमान संभाली थी। सियाचीन में वायु सेना वायु सैनिकों के लिए लाजस्टिक का काम करती है तो विदेशों में भारतीयों पर जब मुश्किलें आती है तो एयरलिफ्ट का काम भी भारतीय वायु सेना ही करती है। प्रथम विश्वयुद्ध में बर्मा एवं जापान पर अभूतपूर्व कौशल के लिए किंगजार्ज ने इण्डियन फोर्स को रॉयल की उपाधि दी थी। 1971 में भारत पाकिस्तान टीवी युद्ध के दौरान अभूतपूर्व फाइटर एयर क्राफ्ट के संचालन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह को अभी तक का इकलौता परमवीर चक्र प्रदान किया गया।
अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 7 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन ीजजचेरूध्ध्ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पदध् पर ऐसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 1 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो तथा अविवाहित हो। सलेक्शन के लिए तीन स्तरों पर परीक्षा होगी। प्रथम स्तर पर ओएमआर शीट से लिखित टेस्ट, सागर के आस-पास होगा। द्वितीय टेस्ट भोपाल में तथा तृतीय टेस्ट मेडिकल के रूप में आयोजित किया जायेगा। यह प्रक्रिया 22 मार्च 2025 से प्रारंभ होगी। इसमें ऑल इण्डिया मेरिट के स्थान पर स्टेटवाइज लिस्ट बनेगी। चयन होने के पश्चात प्रथम वर्ष 30 हजार रूपये द्वितीय वर्ष 33 हजार, तृतीय वर्ष 36 हजार 500 और चौथे वर्ष 40 हजार रूपये मासिक मानदेय मिलेगा। कुललाभ के रूपये में 23 लाख 43 हजार 160 रूपये प्राप्त होंगे। 30 दिन की सामान्य लीव और 30 दिन की सिक लीव के साथ 48 लाख का बीमा भी निःशुल्क रहेगा। आपने विद्यार्थियों को एरोबेटिक टीम, एयर सर्विलांस, के साथ यह भी बताया कि 25 प्रतिशत, रेक्रूटमंेट अग्निवीर वायु से ही होगा। शेष अग्निवीरों के लिए ट्राई फोर्सेज, सीआरपीएफ, जीआरपी, बीएसएफ जैसी अन्य 33 संस्थाओं में रिजर्वेशन दिया जायेगा। अग्नि वीर वायु सेनिक बनने के बाद विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय सेवा में आने के साथ आत्मविश्वास बडेगा तथा घर की आर्थिक स्थिति भी बदलेगी। कार्यक्रम के अंत में दिये गये प्रजेन्टेशन के आधार पर कपिल अमन ने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे तथा 5 विद्यार्थियों को टेªकसूट प्रदान किये। कार्यक्रम संचालन एवं समन्वय डॉ. अमर कुमार जैन जिला नोडल अधिकारी स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना ने किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top