एक्टर सैफ अली खान पर आधी रात जानलेवा हमला, आए गहरे घाव,अस्पताल में इलाज जारी

एक्टर सैफ अली खान पर आधी रात जानलेवा हमला, आए गहरे घाव,अस्पताल में इलाज जारी

एक्टर सैफ अली खान के ऊपर बुधवार आधी रात को जानलेवा हमला हुआ. उन पर चाकू से अटैक किया गया है. चाकू का एक हिस्सा सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में घुस गया है।
सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. सैफ अली खान की सर्जरी की गई. सैफ की ढाई घंटे तक सर्जरी चली. सर्जरी बहुत नाजुक थी.

बता दें कि सैफ अली खान के घर में रात 2 बजे चोर घुस गया था. हाथापाई के दौरान सैफ अली खान घायल हो गए. मामले में बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस सीसीटीवी फुटज खंगाल रही हैं.

सैफ अली खान को लगी इतनी चोट

पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यक्ति 2 बजे सैफ अली खान के घर घुसा और सैफ और अज्ञात व्यक्ति के बीच हाथपाई हुई. सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. आरोपी वहां से हमले के बाद फरार हो गया है. सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर घाव आया है. सैफ के हाथ और पीठ पर भी चोट आई है. उनकी पीठ में कोई नुकीली चीज घुसा दी गई थी, जिसे कल रात सर्जरी करके निकाल दिया गया.

सैफ के शरीर के इन हिस्सों पर लगी चोट
सूत्रों का दावा है कि सैफ पर धारदार हथियार से छह बार हमला हुआ. इस हमले में उनकी गर्दन, बायीं कलाई, छाती पर चोट आई है और चाकू का एक छोटा हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में भी लगी है.

हाउस हेल्प को भी लगी चोट

मुंबई पुलिस के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति जब सैफ के घर में घुसा को उनकी हाउस हेल्प से बहस करने लगा. जब सैफ अली खान ने बीच-बचाव करने और उस अज्ञात शक्स को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया. इसके बाद सैफ अली खान घायल हो गए. सैफ अली खान की हाउस हेल्प को भी चोट लगी.

लीलावती हॉस्पिटल ने क्या कहा

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया और उन्हें सुबह 3.30 बजे लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर छह वार हैं।
और दो गहरे वार हैं. इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.

सैफ की टीम ने जारी किया बयान

सैफ अली खान की टीम ने इस मामले को लेकर आधिकारिक बयान शेयर किया है. सैफ की टीम ने बताया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. वो फिलहाल अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें. ये मामला पुलिस का है. हम आपको अपडेट करते रहेंगे.

हमले के दौरान घर पर थीं करीना कपूर

सैफ पर हमले के वक्त पत्नी करीना कपूर घर पर थीं. सैफ के अस्पताल नहीं गई. साढ़े चार बजे वो अस्पताल गईं. कुछ देर अस्पताल में रहने के बाद बहन के घर चली गईं. सैफ को कोई दूसरा अस्पताल लेकर गया. करीना नहीं गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top