सुरखी विधानसभा में आज से शुरू होगा फिर विश्व रिकार्ड बनाने का शंखनाद
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा में करेंगे भव्य क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ
गजेंन्द्र ठाकर✍️9302303212
सागर। जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। यहां आयोजित होने वाले क्रिकेट महाकुंभ में हजारों खिलाड़ी और सैकड़ों टीमें भाग लेंगी। यह आयोजन 16 जनवरी से शुरू होकर 90 दिन तक चलेगा। सुरखी विधानसभा के 5 स्थानों पर आयोजित होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ सोमवार को सुरखी के चक्र मैदान में दोपहर 2 बजे मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत करेंगे।
विश्व रिकॉर्ड का गवाह है यह आयोजन
यह क्रिकेट महाकुंभ अपनी भव्यता और विशाल भागीदारी के लिए प्रसिद्ध है। इससे पहले इस आयोजन ने वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन में अपना नाम दर्ज कराया था, जहां 9500 खिलाड़ियों और 610 टीमों ने भाग लिया था। इस बार भी इस आयोजन को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में हो रहे इस क्रिकेट महाकुंभ को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है। आयोजन समिति के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सुरखी विधानसभा के हजारों युवाओं ने सहयोग किया है। यह टूर्नामेंट सुरखी विधानसभा के उभरते हुए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा अवसर प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच है, जिसमें वे अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर सुरखी विधानसभा का ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश का नाम भी रोशन करेंगे। इसमें एंट्री पूरी तरह से निःशुल्क है।
आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि युवा शक्ति संगठन के प्रयासों से यह आयोजन हर बार सफल होता है। इस संगठन ने युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए कई पहल की हैं। इस बार भी हजारों युवाओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई है। इस तरह के आयोजनों से न केवल खेल प्रतिभाओं को मौका मिलता है, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता का संदेश भी जाता है। क्रिकेट महाकुंभ सुरखी विधानसभा की एकजुटता और खेलों के प्रति उत्साह का प्रतीक बन चुका है।
आयोजन स्थल पर तैयारी पूरी
सुरखी, राहतगढ़, बिलहरा, जैसीनगर और सीहोरा के खेल मैदानों को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन पांच प्रमुख स्थानों पर किया जाएगा
16 जनवरी: सुरखी
17 जनवरी: राहतगढ़
18 जनवरी: बिलहरा
19 जनवरी: जैसीनगर
20 जनवरी: सीहोरा
क्षेत्र में खेलों के प्रति रुचि बढ़ रही है
सुरखी विधानसभा में इस प्रकार के आयोजनों से खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इस आयोजन से न केवल क्षेत्र में खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि युवा वर्ग के लिए यह प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।
लंदन विश्व रिकॉर्ड में है नाम दर्ज
आयोजक समिति का मानना है कि इतनी बड़ी भागीदारी और शानदार प्रदर्शन से यह आयोजन फिर से एक नया इतिहास रचेगा। इस आयोजन में कई प्रमुख नेता और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे जिनमें श्याम तिवारी, रानी कुशवाहा, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया और अन्य गणमान्य अतिथि आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।