सागर में नाबालिग को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया

सागर में नाबालिग को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया

सागर। कैन्ट थाना क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की दोपहर पुरानी बुराई के चलते एक युवक के साथ दो आरोपियों ने मारपीट करते हुए पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे डाक्टरों ने बीएमसी रैफर कर दिया। घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी पौने 17 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रेलवे स्टेशन तरफ से अपने घर जा रहा था कि जैसे ही मैं हनुमान जी मंदिर के पास रेलवे स्टेशन रोड कछयाना मुहाल सदर पहुँचा, वहीं पर मुझे विट्टू बंसल एवं अमित कोरी मिले जिनसे मेरी पुरानी बुराई चल रही हैं। पुरानी बुराई पर से दोनों मुझे गालियां देने लगे मैने उन्हें गालियां देने से मना किया, तो अमित कोरी बिट्टू बंसल मेरे साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान बिट्टू बंसल ने मेरे पेट में चाकू मार दिया। स्थानीय निवासियों ने आकर बीचबचाव किया। दोनों आरोपी जाते जाते कह रहे थे कि आज तो बच गए दूसरी बार सामने आए तो जान से खत्म कर देंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top