सागर। मोतीनगर थानांतर्गत शनिवार की सुबह चार अज्ञात आरोपियों ने एक व्यापारी की आखों में मिर्ची का पाउडर डालकर 45 लाख रुपए की लूट की घटना हुई। अज्ञात आरोपी बाइक और फोरव्हीलर से आए थे। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने थाना में जाकर लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।
लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिल सका था। पुलिस लगातार इस मामले में प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार लहरवानी गली सिन्धी कैम्प निवासी सुनील उर्फ सोनू पिता दुलीचंद लहरवानी 47 वर्ष ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 6 बजे वह अपनी स्कूटी से 45 लाख रुपए लेकर दूसरे व्यापारी को देने जा रहे थे। घर से निकलने के बाद जैसे ही मैं ओवर ब्रिज पर स्कूटी से पहुंचा, तो एक चार पहिया वाहन मेरी स्कूटी के सामने आ रुक गई, उसमें दो अज्ञात युवक बैठे हुए थे।
जैसे ही मैंने अपनी स्कूटी रोकी वैसे ही एक बाइक मेरी स्कूटी के पास आकर रुकी और बाइक प पीछे बैठे एक अज्ञात युवक ने मेरी आखों में मिर्ची पाउड डाल दिया। मैं कुछ कर पाता या कुछ समझ पाता उसन पहले वह मेरे स्कूटी पर रखे बैंग को लेकर भाग गए जिसमें दूसरे व्यापारी को देने के लिए 45 लाख रुपए रख हुए थे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल अ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटे चेक करती रही।
साथ ही पुलिस ने संदिग्ध से भी पूछता की। पुलिस सूत्रों की मानें तो एक सीसीटीवी फुटेज घटना में शामिल बाइक और चार पहिया वाहन भोपान को ओर जाते दिखे हैं। थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजप ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही चारों तर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस लगाता आरोपियों की तलाश कर रही है, जल्द ही आरोपियों क पकड़ लिया जाएगा।