“स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
नगरीय प्रशासन विभाग के डायरेक्टर ने दी नगर निगम आयुक्त को प्रशंसा पत्र देकर बधाई
सागर । नगर निगम सागर ने “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के नेतृत्व में प्राथमिकता के आधार पर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है कि नगर निगम ने योजना के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए शहर के हितग्राहियों को शत- प्रतिशत लाभ उपलब्ध कराया।
इस उपलब्धि पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त ने नगर निगम की सराहना करते हुए आयुक्त राजकुमार खत्री और निगम की पूरी टीम को बधाई दी है। सागर नगर निगम की इस सफलता से न केवल सागर शहर को सम्मान मिला है, बल्कि यह अन्य नगर निगमों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बन गया है। इस उपलब्धि के साथ सागर नगर निगम ने यह साबित कर दिया कि सही दिशा और प्रतिबद्धता से बड़े लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है।