सागर में मोटरसाइकिल पर फैंसिंग के पोल उखाड़ ले जा रहे चोरों को वन विभाग ने पकड़ा

सागर। शहर समेत उपनगर में चोरों के हौसले बुलंद मालूम होते हैं अनेक जगह चोरियां हो रही है ताजा मामलें में मकरोनिया थाना अंतर्गत वनमण्डल दक्षिण सागर में वन अमला रात्री गश्त के दौरान आर्मी एरिया बढडतुमा नगर वन अंतर्गत चल रहे फैंसिंग कार्य में लगे लोहे के पोल्स उखाड़ कर मोटरसाइकिल MP15NK9819 से जाते हुए दो चोर राजीव अहिरवार s/o कनई अहिरवार और दीपेश विश्वकर्मा s/o मोहन विश्वकर्मा निवासी बापूपुरा को बाइक सहित पकड़ा गया।

वन अधिकारियों ने पकड़े गए आरोपियों को थाना मकरोनिया में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिया गया। अब देखना होगा कि थाना पुलिस क्या कार्यवाई करती हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top