पति-पत्नी को सोते हुए देख रहा था बुआ का लड़का, गाली देकर भगाया तो बदला लेने कर दी दो भाइयों की हत्या

पति-पत्नी को सोते हुए देख रहा था बुआ का लड़का, गाली देकर भगाया तो बदला लेने कर दी दो भाइयों की हत्या

गुना। मामा के बेटे को उसकी पत्नी के साथ सोते हुए बुआ का बेटा देख रहा था, इस पर मामा के बेटे ने अपने से उम्र में बड़े बुआ के बेटे को गाली देकर डांट लगा दी और उसे भगा दिया। इस बात को सात दिन गुजर गए।
लेकिन अपने से छोटे ममेरे भाई की डांट बुआ के बेटे को इतनी ज्यादा चुभी की उसने बदला लेने अपने तीन अन्य सगे भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। वहीं बचाने आए एक अन्य ममरे भाई को भी मौत के घाट उतार दिया। जबकि तीसरा भागकर अपनी जान बचा पाया। गुना जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम खोरी में प्रताप बारेला, उसके भाई बबलू और अनिल पर बीती शाम ग्राम पतली मार गांव निवासी उनकी बुआ के लड़कों सुरभ सिंह, प्रहलाद, ब्यार और गंगा सिंह ने फरसे, लुहांगी और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें बबलू और प्रताप की मौके पर मौत हो गई।

बबलू को मारने आए थे चारों आरोपित
भागकर अपनी जान बचाने वाले अनिल ने बताया हम तीनों भाई ट्यूबवैल की मोटर निकाल रहे थे। इसी दौरान चारों आरोपित ट्रैक्टर के पीछे से आ धमके, जो बबलू को मारने आए, क्योंकि आरोपित सुरभ को बबलू ने ही डांट लगाकर गाली दी थी। इसी बीच प्रताप ने बचाना चाह तो उस पर भी हमला किया। इस हमले में मौके पर ही दोनों की जान चली गई। मैं भागकर जान बचा पाया।
दोनों भाइयों के शवों का जिला अस्पताल में सोमवार सुबह पीएम कराया गया। चारों आरोपित पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। करीब सात दिन पहले बबलू और उसकी पत्नी गांव से दो किमी दूर खेत पर बनी टपरिया पर सो रहे थे। तभी बबलू की बुआ का बेटा सुरभ सिंह उन्हें छिप कर देख रहा था। बबलू ने उसे देख लिया था और सुरभ को डांटकर भगा दिया था। उसी बात का सुरभ ने अपने तीन सगे भाइयों के साथ मिलकर बदला लिया है। आरोपितों की तलाश जारी है। – जयनारायण शर्मा, थाना प्रभारी फतेहगढ़

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top