Tuesday, January 13, 2026

सागर के कोतवाली क्षेत्र में फिर चोरी, पार्षद के मकान से लाखों की नकदी जेबरात गायब

Published on

कोतवाली क्षेत्र में फिर चोरी, पार्षद के मकान में सेंधमारी

सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र लगातार चोरियां सामने आ रही है बीते दिनों नया बाजार में लगातार दुकानों के ताले टूटे दयानंद वार्ड की पार्षद के मकान में चोरों ने सेंध लगाई। चोर खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसे।
उन्होंने अलमारी का लॉकर तोड़ा और 15 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात ले गए। पार्षद पति जिनेश साहू ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की।

दयानंद वार्ड की पार्षद सविता पति जिनेश साहू निवासी तिलकगंज वार्ड के मकान में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चोर घुसे। चोर कमरे की खिड़की में लगी लोहे की जाली को तोड़कर अंदर पहुंचे। कमरे का दरवाजा बंद कर अलमारी तोड़कर लॉकर से करीब 15 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात ले गए। सुबह पार्षद पति जिनेश साहू सोकर उठे तो देखा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।

खिड़की की जाली टूटी थी। अलमारी का सामान फैला पड़ा था। चोरी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस निरीक्षक नवीन जैन टीम के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जांच शुरू की। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाया गया। एफएसएल ने वारदातस्थल से आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं।

इमानुएल स्कूल के पास की पहाड़ी पर मिला बैग वारदात स्थल पर डॉग स्क्वॉड से सर्चिग की गई। पुलिस का डॉग इमानुअल स्कूल के पास बनी पहाड़ी पर पहुंचा, जहां चोरी हुआ बैग पड़ा मिला। वहां पर नोटों की गड्डी पर लगे बाइंडिंग टेप पड़े मिले हैं। पुलिस ने बैग और टेप को जब्त किया है। मामले में कोतवाली पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। एक स्थान पर लगे कैमरे में करीब 5 संदिग्ध नजर आए हैं जो हॉप पैंट में हैं। पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है।

लोग बोले कोतवाली क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था चौपट

स्थानीय लोगो ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र के नया बाजार में लगातार दुकानों में चोरी, इलाके में नकबजनी, लूट ,चाकूबाजी, जुआ सट्टा अवैध शराब से लेकर अनेक अपराध बढ़ चुके हैं पर पुलिस का रवैया ढुलमुल सामने आ रहा हैं वहीं टीआई नवीन जैन जिनकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में नजर आ रही है लंबे समय से।

 

Latest articles

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज सागर।...

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!