बाबा साहब के अपमान की घोरनिंदा करता हूं : रमाकांत यादव

बाबा साहब के अपमान की घोरनिंदा करता हूं : रमाकांत यादव
सागर। संसद भवन में अपने अभिभाषण के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह कहकर कि सदन के अंदर बार-बार अंबेडकर अंबेडकर कहना विपक्ष के लिए फैशन बन गया है। धर्म से जुड़ी बात कहकर डॉक्टर अंबेडकर के सम्मान को भरी सदन में नीचे गिराना एवं अपमानित करने के विरोध में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अधिकार संगठन के अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत यादव ने कटरा बाजार में मानव श्रृंखला का आयोजन किया।
इस अवसर पर टीकमगढ़ से ओबीसी महासभा के बैनर तले जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर  एक पदयात्रा लेकर सागर पधारे विजेंद्र सिंह यादव एवं उनकी टीम का जिला कांग्रेस कार्यालय के समक्ष कटरा बाजार में भव्य स्वागत किया गया ।जिसमें ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस युवा कांग्रेस सेवादल पिछडा वर्ग विभाग के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का समर्थन सहयोग रहा।
इस अवसर जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष डा आनंद अहिरवार मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पुरूषोतम मुन्ना चौबे चक्रेश सिंघई राजू राठौर जमना सोनी जितेंद्र रोहन गोवर्धन रैकवार विजय साहू युवक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी सेवा दल अध्यक्ष द्वय महेश जाटव सिंटू कटारे पूर्व पार्षद भैयन पटेल तोताराम यादव हीरालाल चौधरी टीकाराम दीवान दीनदयाल तिवारी आशीष ज्योतिषी लीलाधर सूर्यवंशी श्रीदास रैकवार संजय रैकवार जावेद ठेकेदार लक्ष्मीनारायण सोनकिया प्रवक्ता रवि सोनी पीयूष अवस्थी योगराज कोरी सागर साहू नीलेश रोहित चक्रेश रोहित मनोज सोनी कल्लू पटेल पवन जाटव प्रशात सोनी भूपेन्द्र ठाकुर आईएम खान गबबर पठान महेश अहिरवार भूरे खटीक सुनील पावा पवन चौरसिया अरविंद ठाकुर आदिल राईन कृष्ण कुमार सोनी  वीरू अहिरवार आदि सभी उपस्थित थे।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top