रोटरी क्लब ऑफ सागर आरसीसी द्वारा 57वां साप्ताहिक निःशुल्क शतरंज कार्यक्रम
Sagar: रोटरी क्लब सागर के आरसीसी के द्वारा आयोजित निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर में मुख्य
अतिथि सीनियर अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि शतरंज से एकाग्रचितता आती है।
विशेष अतिथि एबीवीपी संगठन मंत्री प्रिंस तिवारी ने कहा कि शतरंज ऐसा खेल है जो बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।
आज दिनांक 08/12/24 दिन रविवार को शतरंज का 57वां प्रशिक्षण* सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कांची रेस्टोरेंट सिविल लाइन सागर में आरसीसी चैयरमैन रोटेरियन वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा एड., आरसीसी बहेरिया अध्यक्ष ऑर्बिटर अंकुर सिंह लोधी, एबीवीपी सोशल मिडिया संयोजक विवेक खरे, रूपेश , मोक्ष जैन की उपस्थिति में किया गया। इस प्रशिक्षण में 6 बच्चों ने सहभागिता की।
यह प्रशिक्षण हर रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक निःशुल्क कांची रेस्टोरेंट सिविल लाइन सागर में दिया जाएगा।