मंदिर में सेंधमारी करने वाला आरोपी औऱ शराब पीने पैसे मांगने वाले बदमाशों को पकड़ा गया

मंदिर में सेंधमारी करने वाला आरोपी औऱ शराब पीने पैसे मांगने वाले बदमाशों को पकड़ा गया

सागर। मोतीनगर पुलिस में बताया कि घटना का विवरण- दिनाँक 04.11.2024 फरियादी सचिन पिता प्रहलाद पटैल उम्र 36 साल निवासी शास्त्रीवार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाँक 04.11.24 के सुबह करीब 09.00 बजे लगभग मै शिवा टायर के बाजू मे ज्वाला देवी मंदिर मे दर्शन करने गया था जो एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर के दरवाजे खोलकर दान पेटी से करीब 300-400 रूपये की लगभग चिल्लर की चोरी कर ले गया है मुझे शक है कि दिनेश लडिया निवासी अंबेडकर वार्ड का रहने वाला है की रिपोर्ट पर अपराध क 1236/2024 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर तलास पतारसी के सार्थक प्रयास किये गये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी दिनेश पिता हरि लडिया उम्र 32 साल नि० धर्माश्री अंबेडकर वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने चोरी करना स्वीकार किया जो चोरी गई संपत्ति की जप्ती की जाकर की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी से अन्य चोरियों के संबध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

01. दिनेश लडिया उम्र 32 साल (कुल अपराध-04) 01.अप क 632/2021 धारा 380,457 भादवि 02 अप क 906/2021 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट 03. अप क 428/2022 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट 04.अप क 479/2022 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट ।

इसी तारतम्य में दिनाँक 19.09.2024 को फरियादी निशांत पिता प्रमोद घोषी उम्र 25 साल नि० रविशंकर वार्ड सागर ने इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि आरोपी 01. आमिर करैशी 02. इमरान कुरैशी 03. जावेद उर्फ शाहरूख ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे मना करने पर गंदी गंदी गालिया देकर मारपीट कर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दिया की रिपोर्ट पर अपराध क 1041/2024 धारा 119 (1), 296,115 (2), 351 (3), 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जो दौरान विवेचना आरोपीगण 01. आमिर पिता रसीद कुरैशी उम्र 27 साल 02. इमरान पिता रसीद कुरैशी उम्र 34 साल 03. जावेद उर्फ शाहरूख पिता रसीद कुरैशी उम्र 22 साल सभी नि० राहतगढ बस स्टेण्ड कसाई मण्डी सागर को दिनांक 05.11.2024 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जो आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं

जिनका विवरण निम्नानुसार है- 01. आमिर कुरैशी उम्र 27 साल (कुल अपराध-04) 01.अप क 892/2019 धारा 294,323,324,506 भादवि 02. अप क 186/2022 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट 03. अप क 461/2022 धारा 34 (1), 49 क आबकारी एक्ट 04. अप क 485/2023 धारा 147,148,294,323,342,506 भादवि 3 (1) द, ध 3 (2) 5ए एससीएसटी एक्ट

02. इमरान कुरैशी उम्र 34 साल (कुल अपराध-02) 01.अप क 355/2021 धारा 294,323,506,34 भादवि 02. अप क 489/2022 धारा 34 (1), 49क आबकारी एक्ट। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत

सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि प्रभुदयाल सिंह ठाकुर 03. सउनि राकेश भटट 03. प्रआर 141 नदीम शेख 05. प्रमोद बागरी 06. प्रआर 866 जयसिंह राजपूत 07. आर 403 राहुल कुमार।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top