सोशल मीडिया फ्रेंड ने होटल में किया युवती से दुष्कर्म

0
1

सोशल मीडिया फ्रेंड ने होटल में किया युवती से दुष्कर्म

जबलपुर की युवती के प्रयागराज में रहने वाले सोशल मीडिया फ्रेंड ने भोपाल के एक होटल में रेप किया। आरोपी ने युवती को जल्द शादी करने का भरोसा दिलाया था। अब आरोपी ने शादी करने की बात से साफ इनकार कर दिया है। तब पीड़िता ने जबलपुर में शिकायत की। वहां पुलिस ने जीरो पर केस दर्ज कर केस डायरी भोपाल की ऐशबाग पुलिस को सौंप दी है।

ऐशबाग थाने के एसआई गया प्रसाद ने बताया कि जबलपुर पुलिस की ओर से एक जीरो पर कायम की गई एफआईआर की डायरी आई थी। जिसके आधार पर अजीम सलीम नाम युवक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह जबलपुर जिले की रहने वाली है। इसी साल फरवरी के महीने में सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती प्रयागराज निवासी अजीम सलीम नाम के युवक से हुई थी।

घुमाने के बहाने भोपाल लाया था

उनके बीच जब प्रेम-प्रसंग हो गया तो दोनों के घरों में भी शादी की बातचीत चलने लगी। इसी दौरान अजीम युवती से मिलने जबलपुर आया। उसे घुमाने के बहाने भोपाल ले आया। यहां पर पुष्पा नगर स्थित एक होटल में रुका। जल्द ही शादी कर लेने का वादा करते हुए उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए।

बाद में वह कई बार युवती से मिलने आया, अलग-अलग स्थानों पर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों जब उसने शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।