प्रलय श्रीवास्तव कायस्थम भोपाल के अध्यक्ष बने, कार्यकारणी घोषित

प्रलय श्रीवास्तव कायस्थम भोपाल के अध्यक्ष बने, कायस्थम भोपाल की कार्यकारिणी घोषित

भोपाल। कायस्थ समाज में वैचारिक गतिशीलता लाने के उद्देश्य से गठित कायस्थम भोपाल, मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत संयुक्त संचालक एवं लेखक प्रलय श्रीवास्तव को साधारण सभा की बैठक में कायस्थम का अध्यक्ष चुना गया है । इसके साथ ही कायस्थम संस्था की कार्यकारिणी भी घोषित कर दी गई है । सर्वश्री आर.पी. श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव भेल और विनोद श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, अभय श्रीवास्तव (mvm) को महासचिव, डॉ.रश्मि सक्सेना को सचिव, मुकुल अस्थाना को कोषाध्यक्ष तथा अजय भटनागर(पत्रकार) को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।

कायस्थम संस्था में 11 कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की गई है, जिनमें प्रसिद्ध भजन गायक श्री रवि खरे, शिक्षाविद् डॉ. रेखा श्रीवास्तव, व्यवसायी श्री अमितेंद्र श्रीवास्तव, पत्रकार सर्वश्री अनुराग श्रीवास्तव,सुधीर निगम ,सुनील श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव तथा आलोक श्रीवास्तव, डॉ . नीता खरे, श्रीमती वंदना खरे, डॉ.प्रियंका श्रीवास्तव शामिल है । अजय निगम एवं नितिन सक्सेना को युवा समन्वयक (यूथ कार्डिनेटर) नियुक्त किया गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top